रेलवे स्टेशन के पानी को 'मिनरल वॉटर' बताकर बुरे फंसे सोनू सूद, ट्रोलर्स बोले- 'मतलब कुछ भी?' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेलवे स्टेशन के पानी को ‘मिनरल वॉटर’ बताकर बुरे फंसे सोनू सूद, ट्रोलर्स बोले- ‘मतलब कुछ भी?’

सोनू सूद ने मुंबई लोकल ट्रेन में सफर किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर उतरकर पानी भी किया,

एक्टिंग में माहिर बॉलीवुड
एक्टर सोनू सूद के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। अभिनेता ने जिस तरह से कोरोनाकाल
में मुश्किल में फंसे में लोगों की मसीहा बनकर मदद की थी। तब से एक्टर को लेकर
लोगों के दिलों में प्यार और इज्जत दोनों ही कई गुना बढ़ चुकी है। इस बात में तो
कोई शक नहीं है कि सोनू अपनी असल जिंदगी में काफी डाउन टू अर्थ इंसान है।

Serving people has become the mission of my life,' says actor Sonu Sood

आज कल सोनू सूद
मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर का मजा उठा रहे हैं। एक्टर की फोटोज और वीडियोज  सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। वीडियो
में सोनू एक स्टेशन पर उतरकर
नल से पानी भी
पीते हैं और उसे किसी भी बिसलरी और मिनरल वॉटर से बेहतर बताते हैं। एक्टर की बस एक
सही बात लोगों को बिल्कुल हजम नहीं हो रही है। इसी को लेकर लोगों ने ट्रोल करना
शुरु कर दिया है।

सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो रेलवे
स्टेशन पर एक बेंच पर लेटे दिखाई दे रहे हैं। फिर वो वीडियो शूट करने वाले से
मजेदार अंदाज में कहते हैं
, अरे क्या बात है भैया। डिस्टर्ब कर रहे हो यार।
स्टेशन पर भी कोई चैन से लेटने नहीं देता। पर एक बात सच्ची बताऊं क्या
, ये स्टेशन की जिंदगी। हम लोग अभी बोईसर में हैं। रात के 10 बज रहे हैं। शूटिंग
पैकअप किया और जो जिंदगी यहां की है
, वो कहीं की नहीं है।

सोनू फिर ट्रेन में चढ़ जाते हैं फिर वो कभी सीट पर बैठे दिखाई देते हैं तो
कभी दरवाजे पर खड़े होकर हवा खाते हैं। वो रेलवे स्टेशन पर पानी भी पीते हैं और
कहते हैं
, ‘बॉस ये जो पानी है ना,
दुनिया का कोई भी बिसलरी या मिनरल वॉटर इसका
मुकाबला नहीं कर सकता। एकदम सुपरहेल्दी।
एक्टर सोनू सूद की ये बात
लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रही है।

लोग जमकर एक्टर के वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो सोनू के
इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर कर लिखा,
मतलब कुछ भी।” वहीं अब इस यूजर के ट्वीट के वायरल होेने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने इस अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोनू ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ं”कुछ इमोशनस हैं, कुछ यादें हैं भाई।” इसी के साथ एक्टर ने दिल वाली इमोजी भी लगाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।