माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार को एक काफी बड़ा कदम उठाते हुए अनपेड अकाउंट वाले कई सेलेब्स के ट्वीटर से ब्लू टिक छीन लिए। जिसके बाद से ही ये खबर लोगो के बीच आग की तरह फ़ैल गई और लोगो के लिए ये पहचान पाना मुश्किल हो गया की अब आखिर रियल अकॉउंट हैं तो हैं कौनसा ?
ट्विटर ने अपनी अनाउंसमेंट में कहा कि वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटा दिए हैं। इसी के साथ ट्विटर पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा समेत कई दिग्गजों के अकाउंट शामिल हैं। हालांकि अब अमिताभ बच्चन को वापस ब्लू टिक मिल गया है।
वही जिसके बाद बॉलीवुड के तमाम सितारों ने ट्वीट कियाऔर वापस ब्लू टिक मांगने की मांग की। वही अब ब्लू टिक को लेकर एक्टर सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर आज सुबह एक ट्वीट किया है जो तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है। वही सोनू के इस ट्वीट की लोग जमकर तारीफ़ करते नजर आ रहे है।
भाई साहब को कौन समझाए
Blue ☑️
ख़रीदनी नहीं
कमानी पड़ती है।😂— sonu sood (@SonuSood) April 22, 2023
दरअसल कल सुबह बॉलीवुड के कई स्टार्स के अकाउंट से ब्लू टिक हैट गया था। जिसके बाद अब इसपर सोनू सूद का रिएक्शन आया है। वही ब्लू टिक खोने वालो में बॉलीवुड के स्टार अमिताभ बच्चन भी शामिल थे जिसके बाद अब उन्होंने अपने ट्विटर पर मजाक में एक मैसेज लिखा
T 4623 – ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023
उन्होंने लिखा ‘ऐ ट्विटर भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम.. तो उ जो नील कमल होत है ना हमार नाम के आगे उ तो वापस लगाय दें भैया. ताकि लोग जान जाएं कि हम ही हैं.. हाथ तो जोड़ लिए रहे हम अबका गोड़वा जोड़ी पड़ी का..”