Blue Tick के लिए हाथ-पैर जोड़ रहे बॉलीवुड के सभी सेलेब्स पर Sonu Sood ने कसा तंज! ट्वीट कर कह दी ये बात... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Blue Tick के लिए हाथ-पैर जोड़ रहे बॉलीवुड के सभी सेलेब्स पर Sonu Sood ने कसा तंज! ट्वीट कर कह दी ये बात…

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार को एक काफी बड़ा कदम उठाते हुए अनपेड अकाउंट वाले कई सेलेब्स के

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार को एक काफी बड़ा कदम उठाते हुए अनपेड अकाउंट वाले कई सेलेब्स के ट्वीटर से ब्लू टिक छीन लिए। जिसके बाद से ही ये खबर लोगो के बीच आग की तरह फ़ैल गई और लोगो के लिए ये पहचान पाना मुश्किल हो गया की अब आखिर रियल अकॉउंट हैं तो हैं कौनसा ? 
1682141970 310530809 481198780692586 2450996426454655216 n
ट्विटर ने अपनी अनाउंसमेंट में कहा कि वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटा दिए हैं। इसी के साथ ट्विटर पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा समेत कई दिग्गजों के अकाउंट शामिल हैं। हालांकि अब अमिताभ बच्चन को वापस ब्लू टिक मिल गया है। 
1682142030 318122740 618450763412506 6701026119465490891 n
वही जिसके बाद बॉलीवुड के तमाम सितारों ने ट्वीट कियाऔर वापस ब्लू टिक मांगने की मांग की। वही अब ब्लू टिक को लेकर एक्टर सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर आज सुबह एक ट्वीट किया है जो तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है। वही सोनू के इस ट्वीट की लोग जमकर तारीफ़ करते नजर आ रहे है।

दरअसल कल सुबह बॉलीवुड के कई स्टार्स के अकाउंट से ब्लू टिक हैट गया था। जिसके बाद अब इसपर सोनू सूद का रिएक्शन आया है। वही ब्लू टिक खोने वालो में बॉलीवुड के स्टार अमिताभ बच्चन भी शामिल थे जिसके बाद अब उन्होंने अपने ट्विटर पर मजाक में एक मैसेज लिखा

उन्होंने लिखा ‘ऐ ट्विटर भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम.. तो उ जो नील कमल होत है ना हमार नाम के आगे उ तो वापस लगाय दें भैया. ताकि लोग जान जाएं कि हम ही हैं.. हाथ तो जोड़ लिए रहे हम अबका गोड़वा जोड़ी पड़ी का..”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।