सोनू सूद के फैन ने 20 साल पुराना मुंबई लोकल ट्रेन का पास किया शेयर, अभिनेता ने कमेंट करते हुए लिखा, 'जीवन एक चक्र' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनू सूद के फैन ने 20 साल पुराना मुंबई लोकल ट्रेन का पास किया शेयर, अभिनेता ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘जीवन एक चक्र’

कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान गरीब लोगों की रोजी-रोटी की दिक्कत

कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान गरीब लोगों की रोजी-रोटी की दिक्कत खड़ी हो चुकी है। इन लोगों की मदद के लिए आम लोगों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी सामने आये हैं। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन मजदूरों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं। 
1590818681 sonu sood
सोनू सूद इन लोगों के लिए रियल लाइफ हीरो बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों मुंबई लोकल ट्रेन का पुराना पास वायरल हो रहा है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह पास सोनू सूद का है और साल 1997 में 420 रुपय में यह बना था। सोनू सूद उस समय 24 साल के थे। 
1590818767 sonu sood
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा, सिर्फ वही आदमी जिसने संघर्ष किया है दूसरों की मुसीबत को समझ सकता है। अभिनेता कभी 420 रुपय वाले लोकल ट्रेन के पास से यात्रा करते थे। हालांकि सोनू सूद को भी अपने पुराने संघर्ष के दिन याद हैं। इस पोस्ट पर सोनू सूद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, जिंदगी गोल है। 

सोनू सूद के इस नेक काम की उनके बॉलीवुड को-स्टार्स ने तो सराहना की है साथ ही नेताओं ने भी उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने सोनू सूद की तारीफ करते हुए ट्वीट में लिखा, मैं गर्व महसूस करता हूं जब पढ़ता हूं कि मेरे पंजाबी साथी इस संकट की घड़ी में लोगों की खूब मदद कर रहे हैं। इस मौजूदा समय में हमारा मोगा का लड़का सोनू सूद बड़ी तत्परता से प्रवासी मजदूरों के खाने पीने और परिवहन की व्यवस्था में लगा हुआ है। गुड वर्क सोनू!

इस लॉकडाउन के कारण हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े थे। इनको इनके घर या गांव पहुंचाने के लिए सोनू सूद आगे आये और इनकी हर तरिके से मदद की। उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए बसें चलवायीं और उन्हें खाने के पैकेट भी बांटे। 
1590818862 sonu sood 1
सोनू सूद के इस काम की सराहना महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी की है और व्यक्तिगत रूप से उन्हें फोन करके तारीफ की। 46 वर्षीय सोनू सूद ने फिल्म सिंह इस किंग, सिम्बा, किम्बा और दबंग जैसी सुपरहिट फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया था। बसों में बैठे मजदूरों को लहराते हुए सोनू की तस्वीरें मई की शुरुआत से इंटरनेट पर दिल जीत रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।