एयरपोर्ट पर पैसेंजर को मौत के मुँह से बाहर खींच लाए Sonu Sood, भगवान बनकर बचाई जान! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एयरपोर्ट पर पैसेंजर को मौत के मुँह से बाहर खींच लाए Sonu Sood, भगवान बनकर बचाई जान!

अब खबर आई है कि एक्टर ने एयरपोर्ट पर एक शख्स की ज़िन्दगी बचाई है और उसे मौत

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसके बाद वो फिर से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो गए हैं। पहले अपनी एक्टिंग से सोनू सूद ने ऑडियंस के दिल में अपनी जगह बनाई, फिर ज़रूरतमंद लोगों की निस्वार्थ भावना से मदद कर उन्होंने मसीहा का दर्जा हासिल किया। लाख उंगलियां उठने के बाद भी उनकी सोच और इंसानियत में कोई कमी नहीं आई। 
1674021977 after oyo sonu sood picks spice money to be a brand ambassador he will be advising the board too
वहीं, अब जो उन्होंने किया है उसके बाद तो वो लोगों की नज़रे में भगवान ही बन गए हैं। दरअसल, अब खबर आई है कि एक्टर ने एयरपोर्ट पर एक शख्स की ज़िन्दगी बचाई है और उसे मौत के मुँह से बाहर निकाला है। अगर सोनू सूद मदद के लिए आगे न आते तो शायद वो शख्स अपनी ज़िन्दगी से हाथ धो बैठता। लेकिन सोनू सूद कहां किसी को यूं तकलीफ में देख सकते है। ऐसे में वो उस शख्स के भी मसीहा बन गए। 
दरअसल, हुआ ये कि हाल ही में सोनू सूद दुबई से वापस लौट रहे थे और इमिग्रेशन काउंटर पर इंतज़ार कर रहे थे। तभी अचानक अफरातफरी हो गई क्योंकि एक पैसेंजर वहीं बेहोश होकर गिर गया। वो शख्स अचानक ही बेसुध हो गया जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। किसी को समझ नहीं आया कि क्या करें। लेकिन ऐसे वक़्त में सोनू सूद तुरंत मदद के लिए सामने आए। 
1674021998 pjimage 2021 05 07t114135.342
उन्होंने पूरी समझदारी दिखाते हुए तुरंत उस शख्स को सीपीआर दिया और उसकी जान बचाई। आपको बता दें, सीपीआर देने के कुछ मिंटो बाद ही उस शख्स को होश आ गया, जिसके बाद हर कोई एक्टर की तारीफ करता दिखाई दिया। यहां तक कि एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल टीम ने भी सोनू सूद की तारीफ की। होश आने के बाद उस पैसेंजर ने भी एक्टर को शुक्रिया कहा। अब ये किस्सा सामने आने के बाद सोनू सूद के फैंस जमकर एक्टर पर प्यार लुटा रहे हैं।
1674022012 d18864c2af218d49714278e0bf2bcbe7
आपको बता दें, ये पहली बार नहीं हैं जब सोनू सूद ने किसी की जान बचाई हो। एक्टर हर वक़्त लोगों की मदद करने उनकी जान बचाने में जुटे रहते हैं। वहीं, बात अगर वर्कफ्रंट की करें तो सोनू सूद जल्द ही अपनी होम प्रॉडक्शन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘फतेह’ में दिखाई देंगे। ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है जो साल 2023 में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।