Sonu Sood ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, रास्ते में बीड़ी पीते मजदूरों को दी ये सलाह! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sonu Sood ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, रास्ते में बीड़ी पीते मजदूरों को दी ये सलाह!

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें सोनू सूद अचानक तीन मजदूरों को ग्रुप में पकड़

बॉलिवुड में सोनू सूद जाना माना नाम है। सोनू कुछ भी कर सकते हैं अपने फैंस के लिए वह बड़ी चीज बन जाती है. इस बार भी सोनू सूद ने कुछ ऐसा करा कि सोशल मीडिया पर वह फिर से अपने फैंस का और चाहने वालों का दिल जीत गए हैं। जी हां सोनू सूद का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वह कुछ मजदूरों के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं सोनू सूद के हाथों में इस दौरान एक बीड़ी नजर आ रही है।
1689482639 317553602 671971057672368 1015950045389606203 n
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें सोनू सूद अचानक तीन मजदूरों को ग्रुप में पकड़ लेते हैं और उनके पास जाते हैं तो देखते हैं कि उनके हाथों में बीड़ी थी सोनू एक मजदूर के हाथ से भिड़ी पकड़ते हैं और पूछते हैं यह क्या हो रहा है? इनमें से एक मजदूर स्माइल करते हुए कहता है सर काम कर रहे हैं सोनू कहते है काम कर रहे हैं और बीड़ी पी रहे हैं साथ में यह सुनकर मजदूर हंसने लगते हैं।

इसके बाद वीडियो में सोनू कहते हैं क्यों पीते हो यार मजा आता है? क्या मजदूर कहते हैं हां! इस दौरान एक मजदूर सोनू के सवाल का जवाब देता है चलते-चलते बुझ गई वीडियो सोनू.. रिपीट करते हैं चलते चलते बुझ गई बीड़ी.. तो अच्छा है ना जिंदगी बढ़ गई कितनी बीड़ी पीते वह तुम लोग इधर दो।
1689482653 334604990 974043857069312 7504196358680782880 n
इसके बाद वहां मौजूद सभी मजदूर सोनू के हाथ में अपनी-अपनी बीड़ी देते हैं और सोनू सभी  को उनसे लेकर अपने हाथ में पकड़ लेते हैं। सोनू कहते हैं बीड़ी पीना बंद करो सेहत बिगड़ जाएगी खुद का नहीं तो घर वालों को सोचो इसके बाद सोनू ऑन कैमरा उन तीनों से कहते हैं कि अभी वादा करो कि आज के बाद बीड़ी नहीं पियोगे ऐसे में वहां खड़े तीनो के तीनो मजदूर वादा कर देते हैं।
1689482672 334673068 612228814050799 7820308879422087645 n
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद सांझ इस वीडियो पर काफी प्यार लुटाते हुए नजर आए वही लोग इस वीडियो पर बोलते कौन सा ऐसा स्टार है जो अपना कीमती समय निकाल कर दूसरों को सही चीज बताता है और इन सब चीजों के लिए बाहर आता है वही एक और यूजर ने कहा सोनू सूद जैसा कोई नहीं। बता दे, यह वीडियो खुद सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शेयर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।