लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए 'फरिश्ता' बने हैं एक्टर सोनू सूद,आज फिर कई बसों को दिखाई हरी झंडी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए ‘फरिश्ता’ बने हैं एक्टर सोनू सूद,आज फिर कई बसों को दिखाई हरी झंडी

कोरोना संकट में देशभर में लॉकडाउन होने की वजह से हज़ारों प्रवासी मजदूर अपने गावं से दूर किसी

कोरोना संकट में देशभर में लॉकडाउन होने की वजह से हज़ारों प्रवासी मजदूर अपने गावं से दूर किसी और राज्य में फंसे हुए हैं और कोई रोजगार नहीं होने के कारण ये सभी वापस अपने घर लौटना चाहते हैं। भले ही सरकार इनकी मदद क्यों नहीं कर रही हो,लेकिन अभी भी बहुत से मजदूर ऐसे हैं जिनको कोई मदद नहीं मिल पा रही है। 
1589876007 9
ऐसे में इन प्रवासी मजदूरों की सहायता करने के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है,जी हां एक्टर लगातार खुद ही बसों की व्यवस्था करके इन फंसे हुए मजदूरों को उनके राज्य के लिए रवाना कर रहे हैं। इतना ही नहीं आज फिर से सोनू सूद ने कई बसों में मजदूरों की एक और ग्रुप को अपने बलबुते पर यूपी और बिहार के लिए रवाना करवाया है। साथ ही इन प्रवासियों के लिए सोनू ने व्यक्तिगत रूप से व्‍यवस्‍था की और उन्हें भोजन किट भी प्रदान की।
1589875963 8
वैसे तो कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख उत्तर प्रदेश सरकार ने एहतियात के तौर पर राज्य की सभी सीमाओं को सील कर दिया है। बावजूद इसके एक्टर ने अपनी तरह से कई कोशिशें करने के बाद राज्य सरकार से परमिशन ली और प्रवासियों को उनके घर भेजने का काम किया। सोनू के इस नेक काम में उनके दोस्त नीति गोयल भी उनका खूब हाथ बटवा रहे हैं। 

वहीं सोनू सूद का कहना है, मेरे लिए यह बहुत ही भावुक यात्रा रही है। इन प्रवासियों को अपने घर से दूर सड़कों पर घूमते हुए देखने के बाद मुझे बहुत दुख हुआ। मैं यह काम तब तक जारी रखूंगा, जब तक आखिरी प्रवासी अपने घर और चाहने वालों तक ना पहुंच जाए।

सोनू कर रहे हैं प्रवासी मजदूरों की मदद 
बता दें एक्टर सोनू इंडस्‍ट्री के पहले ऐसे एक मात्र एक्टर हैं जो इन प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए परिवहन का इंतजाम खुद से करने में लगे हुए हैं। इससे पहले एक्टर ने कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार अनुमति लेने के बाद कुछ प्रवासियों की यात्रा और खाने का इंतजाम किया था। इतना ही नहीं  सोनू की इस तरह की पहल के बाद महाराष्ट्र के ठाणे से गुलबर्गा के लिए टोटल दस बसें रवाना हुई थीं।
सोनू सूद ने रमजान के मौके पर भिवंडी के हजारों प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन का इंतजाम किया। यही नहीं एक्टर पंजाब के डॉक्टर्स को 1,500 पीपीई किट्स डोनेट कर चुके हैं। वहीं मुंबई में स्थित अपना होटेल भी मेडिकल स्टॉफ के रहने के लिए दिया था।

आज से पहले यानी बीते शनिवार को भी एक्टर कई बसें को भी मुंबई के वडाला से लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर सहित उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्‍सों के लिए रवाना करा चुकें हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।