सोनू सूद ने बनाई तंदूरी रोटी, कहा- अरे, मेरे से बढ़िया कोई नहीं बना सकता, वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनू सूद ने बनाई तंदूरी रोटी, कहा- अरे, मेरे से बढ़िया कोई नहीं बना सकता, वीडियो हुआ वायरल

लॉकडाउन में सोनू सूद का एक अलग ही चेहरा देखने को मिला था। वो लगातार जरूरतमंदों की मदद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन में गरीबों के मसीहा बने थे और अब वो बावर्ची बन गए हैं। सोनू ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रोटी पकाते नजर आ रहे हैं। साथ ही यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि उनसे बेहतर कोई तंदूरी रोटी नहीं पका सकता। फैंस को सोनू का यह अंदाज काफी भा रहा है और उनकी खूब तारीफ हो रही है। 
1614077880 pic
सोनू सूद ने ये मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं। पहला वीडियो- सोनू का ढाबा लिखकर शेयर किया है। इस वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं- अरे, मेरे से बढ़िया कोई तंदूरी रोटी नहीं बना सकता। इसके बाद वह रोटी तंदूरी चूल्हे में रखते हैं और कह रहे हैं- सबसे बेस्ट तंदूरी रोटी सोनू सूद बनाता है इसलिए सोनू सूद के ढाबे पर जल्दी आओ।
वीडियो में सोनू सूद मजाकिया लहजे में कह रहे हैं कि उनकी नींबू पानी की नई दुकान खुलने वाली है, जिसका नाम होगा Soonu’s नींबू पानी। वीडियो के शुरुआत में सोनू कहते दिख रहे हैं- नींबू पानी तो आपने बहुत पीए होंगे, लेकिन जब आप अपने घर का पीते हैं तो वह बेस्ट होता है। उन्होंने कहा कि उनके घर पर कमाल के नींबू लगे हुए हैं।

इससे पहले सोनू सूद  टेलर यानी दर्जी भी बने थे। ट्वीटर पर शेयर करते हुए सोनू ने मजाकिया अंदाज में लिखा था, ‘यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है। पैंट की जगह निक्कर बन जाए, इसकी हमारी गारंटी नहीं’। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को भी खूब पसंद किया गया था। 
1614077898 video sonu sood made tandoori roti said hey no one
सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। सोनू सूद की फैन फॉलोइंग उस समय से खूब बढ़ गई है जब वह कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन के दौरान बाहर फंसे लोगों की मदद करने के लिए आगे आए। सोनू ने अपने खर्च पर मुंबई और देश से बाहर फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने में काफी मदद की है। सोनू के इसी काम की वजह से लोग उन्हें मजदूरों का मसीहा तक कहने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।