Fateh की शूटिंग से पहले Sonu Sood संग Jacqueline Fernandez ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Fateh की शूटिंग से पहले Sonu Sood संग Jacqueline Fernandez ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, देखें तस्वीरें

जैकलीन फर्नांडिज ने अपनी आगामी फिल्म ‘फतेह’ की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज बीतें काफी टाइम से महाठग चंद्रशेखर संग अपने रूमर्ड अफेयर को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। सुकेश लगातार जेल से एक्ट्रेस के नाम चिट्ठी लिख रहा है एक बार फिर सुकेश ने जैकलीन के नाम खत लिखा है मगर सुकेश के इन लेटर्स का एक्ट्रेस पर कोई असर नही पड़ता है। इस बात का इशारा उन्होंने अपनी लेटेस्ट पोस्ट से दे दिया है।
1679816647 334267375 154790057435026 2332467512969340090 n
जैकलीन फर्नांडिज का पूरा फोकस इन दिनों अपने काम पर है। एक्ट्रेस ने अपनी आगामी फिल्म फतेह की शूटिंग शुरु कर दी है जिस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों के साथ शेयर की है। फिल्म के लीड एक्टर सोनू सूद के साथ जैकलीन फिल्म की शूटिंग पंजाब के अमृतसर में कर रही हैं।
1679816663 337759641 1657954297969627 720003016607772668 n
शूटिंग से पहले दोनों ने गुरुद्वारा जाकर मत्था टेका। जैकलीन फर्नांडिज ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस के साथ सोनू सूद के साथ दिखाई दे रहे हैं। पहली तस्वीर में दोनों गुरुद्वारे में नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में सोनू सूद बाइक पर बैठे हैं तो जैकलीन उनके साथ पोज देती नजर आ रही हैं। तीसरी फोटो में जैकलीन सिर पर पल्लू डाले बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

अपनी इस पोस्ट के शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘फतेह की शूटिंग का पहला खूबसूरत दिन।’ इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने सोनू सूद को टैग किया था। इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें फिल्म की शूटिंग के लिए बधाई दे रहे हैं।

1679816782 97c810d6 c972 47f0 92d6 a7d498b79727
बता दें कि फतेह एक साइबर क्राइम पर आधारित फिल्म है। इसकी कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है। सोनू सूद काफी वक्त से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। इसके लिए वह कुछ प्रोफेशनल हैकर्स से भी मिले, ताकि कहानी में सच्चाई दिखाई जा सके। सोनू की तरह ही जैकलीन भी अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।