कोरियोग्राफर शिवा शंकर की मदद के लिए सोनू सूद ने बढ़ाया हाथ, ट्वीट कर कही दिल छू लेने वाली बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरियोग्राफर शिवा शंकर की मदद के लिए सोनू सूद ने बढ़ाया हाथ, ट्वीट कर कही दिल छू लेने वाली बात

सोनू सूद का कोरोना काल से ही लोगों की मदद का जो सिलसिला शुरू किया था वह अभी

सोनू सूद का कोरोना काल से ही लोगों की मदद का जो सिलसिला शुरू किया था वह अभी तक थमा नहीं है। जी हां, एक्टर अभी भी  जरूरतमंदों के इलाज से लेकर शिक्षा और नौकरी दिलाने तक में मदद कर रहे हैं। हाल ही में वो दिग्गज अभिनेता एवं कोरियोग्राफर शिवा शंकर के लिए आगे आए हैं। दरअसल शिवा शंकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद  उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। ऐसे में आथिर्क परेशानियों के चलते उनका परिवार अच्छा इलाज करवा पाने में असमर्थ हो रहा था। सोनू सूद ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने शिवा शंकर के परिवार से संपर्क किया। 
1638005972 8
एक्टर ने किया ट्वीट…
दरअसल जैसे ही सोशल मीडिया पर शिवा शंकर के बारे में सोनू सूद की तबीयत खराब होने की बात  पता चली तो उन्होंने ट्वीट करके बताया कि मैं परिवार से संपर्क में हूं और उनकी जिंदगी को बचाने की पूरी कोशिश में लगा हुआ हूं।

सोनू सूद के अलावा एक्टर धनुष ने भी शिवा की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। शिवा दक्षिण भारतीय सिनेमा के कोरियोग्राफर हैं। अभिनेता को साल 2008 में उन्हें फिल्म ‘मगधीरा’ के गाने ‘धीरा धीरा’ फिल्म की कोरियोग्राफी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। इस फिल्म में राम चरण और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन ‘बाहुबली’ फेम एसएस राजामौली ने किया है। उन्होंने कोरियोग्राफी के अलावा कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में एक्टिंग भी की है।
1638006089 9
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद जल्द ही यशराज बैनर तले बनी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर हैं। यह अगले साल 21 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।