रणवीर सिंह पिछले
काफी समय से अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां सेलेब्स
एक्टर के इस बोल्ड कदम की तारीफ कर रहे है वहीं कुछ लोग अभिनेता को ट्रोल भी कर
रहे हैं। सोशल मीडिया पर रणवीर का जमकर मजाक भी बनाया जा रहा है और एक्टर के
फोटोशूट पर कई मीम्स भी शेयर किए जा रहे है।
न्यूड फोटोशूट को लेकर रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई।
एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को लेकर कई सेलेब्स ने एक्टर के सपोर्ट में उतरे
थे। वहीं अब अभिनेता सोनू सूद ने रणवीर सिंह के
न्यूड फोटोशूट का सपोर्ट किया है जिसकी चर्चा बॉलीवुड गलियारों में तेजी से हो रही
है।
दरअसल, रणवीर सिंह ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए
न्यूड फोटोशूट करवाया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर
साझा की थी। उनके न्यूड फोटोशूट पर लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी। वहीं
कुछ लोगों ने एक्टर के फोटोशूट का विरोध करते हुए पोस्ट पर कॉमेंट भी किए थे। वहीं
कई सेलेब्स ने इस पर अपनी-अपनी राय भी रखी थी।
हाल ही में एक
इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह की
न्यूड तस्वीरों पर अपना विचार रखते हुए सोनू सूद ने उनके समर्थन में कहा- मुझे
लगता है कि यह एक व्यक्ति की पसंद है कि वह जिस तरह से फोटोशूट करना चाहते हैं, वह करें। हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां अगर आप कुछ अलग करते हैं, तो बहुत सारे लोग आप पर उंगलियां उठाएंगे।
अभिनेता ने आगे कहा, लेकिन मुझे लगता है कि जब आप वह शूट या ऐसा कुछ करते हैं, तो कहीं न कहीं आप तैयार हो जाते हैं कि इस तरह की प्रतिक्रियाएं आने वाली
हैं। तो अगर कोई तैयार है तो क्यों नहीं? लोग जो मर्जी बोल सकते
हैं लेकिन यह व्यक्ति की खुद की इच्छा हो सकती है। एक व्यक्ति अपने लिए कुछ भी सोच
सकता है और कर सकता है।
सोनू सूद से पहले बॉलीवुड के कई सेलेब्स रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट का
सपोर्ट कर चुके हैं। इनमें विद्या बालन, जाह्नवी कपूर, स्वरा भास्कर, करीना कपूर, राम गोपाल वर्मा जैसी
हस्तियों के नाम शामिल हैं। इतना ही नहीं रणवीर से इंस्पायर होकर कुछ टीवी एक्टर्स
और साउथ एक्टर ने अपनी न्यूड तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।