'भाईजान' को इस मामले में एक्टर सोनू सूद ने पछाड़ा, गूगल ने प्रूफ दिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘भाईजान’ को इस मामले में एक्टर सोनू सूद ने पछाड़ा, गूगल ने प्रूफ दिया

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार प्रवासी मजदूरों की मदद करते जा रहे हैं। सोनू सूद के इस नेक

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार प्रवासी मजदूरों की मदद करते जा रहे हैं। सोनू सूद के इस नेक काम की हर कोई तारीफ कर रहा है। सोनू सूद की शान में आम लोग से लेकर सेलेब्स तक सब सराहना कर रहे हैं। हालांकि किसी मसीहे से कम नहीं हैं प्रवासी मजदूरों के लिए सोनू सूद। सोनू सूद को सोशल मीडिया और गूगल ट्रेंड्स में भाई के रूप में नाम आ रहा है। सलमान खान को भी सोनू सूद ने लोकप्रियता में पीछे छोड़ दिया। 
1591094565 sonu sood 4
पिछले कुछ समय में सोनू सूद एक हीरो बनकर हम सबके लिए उभरकर आये हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में प्रवासी मजदूरों को सोनू सूद ने पहुंचाया है। प्राइवेट बसों का इंतजाम उनके लिए बड़ी संख्या में किया। इतना ही नहीं हेल्पलाइन नंबर भी सोनू सूद ने इन सभी मजदूरों की मदद करने के लिए जारी किए। एक्टर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर जिसकी एक फोटो भी साझा की थी। 
1591094633 sonu sood 5
बता दें कि प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए उनके नाम का गलत इस्तेमाल करके घर भेजने के लिए पैसे ले रहे हैं, उनके बारे में  सूद ने बताया है। ट्विटर पर सोनू सूद ने ट्वीट में लिखा, दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहे हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है। 

दरअसल एक पोल ट्विटर पर केआरके ने किया था। उस पोल में पूछा था कि अगर एक ही दिन में सलमान और सूद की फिल्मों को रिलीज किया जाए तो किसे देखना पसंद करेंगे। सोनू सूद को 65 प्रतिशत वोट इस पोल में मिले वहीं 35 फीसदी वोट सलमान खान को मिले। 
1591094828 sonu sood salman khan
बता दें कि पनवेल स्थित अपने फॉर्म हाउस में सलमान खान फंसे हुए हैं। हाल फिलहाल में अपने फैंस को सलमान ने दो गाने गिफ्ट किए हैं। एक प्यार कोरोना और ईद पर भाई-भाई शामिल है। फिल्म इंडस्ट्री की 25000 फैमिली की सहायता करने का जिम्मा भी सलमान खान ने उठाया हुआ है। 50 फीमेल ग्राउंड वर्कर्स की मदद सलमान ने इमरजेंसी कॉल पर की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।