चमोली आपदा में अनाथ हुई 4 बच्चियों को सोनू सूद ने लिया गोद, बोले, 'यह परिवार अब हमारा है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चमोली आपदा में अनाथ हुई 4 बच्चियों को सोनू सूद ने लिया गोद, बोले, ‘यह परिवार अब हमारा है’

कोरोनावायरस महामारी के दौर में मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद अब एक बार फिर से चमोली में

कोरोनावायरस महामारी के दौर में मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद अब तक भी गरीबों की मदद करने में जुटे हुए हैं। सोनू ने लॉकडाउन के समय में गरीबों और जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की। अब एक बार फिर से सोनू सूद ने चमोली में आई आपदा में एक पीड़ित परिवार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।
1613817939 sonu sood
हाल ही में उन्होंने चमोली में आई आपदा में एक पीड़ित परिवार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। बता दें उत्तराखंड के चमोली जिले में आई आपदा से कई लोग बेघर हो गए हैं तो कई को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। अभी तक करीब 63 शव बरामद किए जा चुके हैं और कई लोग अब भी लापता है। इस हादसे में एक परिवार की 4 बच्चियों के पिता उनसे हमेशा-हमेशा के लिए बिछड़ गए है। ऐसे में एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट कर उस परिवार की मदद की और कहा, ‘यह परिवार अब हमारा है भाई।’ बता दें एक्टर ने उन चार बच्चियों को एडॉप्ट करने का फैसला लिया है। 
1613818086 untitled 2021 02 20t024754.201
बता दें बच्चियों के पिता मृतक ‘आलम सिंह विष्णुगाड’ जल विद्युत परियोजना से जुड़ी ऋत्विक नाम की एक  कंपनी में एक इलेक्ट्रीशियन के तौर पर काम करते थे। इस हादसे के दौरान वो आलम टनल के अंदर काम कर रहे थे, जिसके बाद वो कभी नहीं लौटे। आठ दिन बाद उनके परिवार को उनका शव मलबे के नीचे दबा मिला। मृतक आलम सिंह अपने घर में कमाई करने वाले इकलौते शख्स थे।


इस आपदा के बाद आलम का परिवार पूरी तरह बिखर गया, जहां उनके जाने के बाद केवल उनकी चार बच्चियां रह गई हैं, जिनकी देखभाल और दो वक्त की रोटी देने के लिए कोई नहीं है। इस बात की जानकारी मिलते ही एक्टर सोनू ने चारों बच्चों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई का खर्च उठाने का भरोसा दिलाया है।

1613818156 sonu sood pic 1594635824
सोनू सूद ने महामारी की शुरुआत में ही गरीब परिवारों की मदद की थी। उन्होंने अपनी जिंदगी में की गई कमाई से कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था। फैंस उन्हें इस कदर पसंद करते हैं कि उनको पूजने लगे हैं। सोशल मीडिया पर वो फैंस को बहुत जल्द रिस्पॉन्स देते हैं। इसके अलावा उन्होने कई छात्रों की भी सहायता की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।