कोरोनावायरस महामारी के दौर में मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद अब तक भी गरीबों की मदद करने में जुटे हुए हैं। सोनू ने लॉकडाउन के समय में गरीबों और जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की। अब एक बार फिर से सोनू सूद ने चमोली में आई आपदा में एक पीड़ित परिवार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।
हाल ही में उन्होंने चमोली में आई आपदा में एक पीड़ित परिवार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। बता दें उत्तराखंड के चमोली जिले में आई आपदा से कई लोग बेघर हो गए हैं तो कई को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। अभी तक करीब 63 शव बरामद किए जा चुके हैं और कई लोग अब भी लापता है। इस हादसे में एक परिवार की 4 बच्चियों के पिता उनसे हमेशा-हमेशा के लिए बिछड़ गए है। ऐसे में एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट कर उस परिवार की मदद की और कहा, ‘यह परिवार अब हमारा है भाई।’ बता दें एक्टर ने उन चार बच्चियों को एडॉप्ट करने का फैसला लिया है।
बता दें बच्चियों के पिता मृतक ‘आलम सिंह विष्णुगाड’ जल विद्युत परियोजना से जुड़ी ऋत्विक नाम की एक कंपनी में एक इलेक्ट्रीशियन के तौर पर काम करते थे। इस हादसे के दौरान वो आलम टनल के अंदर काम कर रहे थे, जिसके बाद वो कभी नहीं लौटे। आठ दिन बाद उनके परिवार को उनका शव मलबे के नीचे दबा मिला। मृतक आलम सिंह अपने घर में कमाई करने वाले इकलौते शख्स थे।
यह परिवार अब हमारा है भाई । https://t.co/PIumFwdCDJ
— sonu sood (@SonuSood) February 19, 2021
इस आपदा के बाद आलम का परिवार पूरी तरह बिखर गया, जहां उनके जाने के बाद केवल उनकी चार बच्चियां रह गई हैं, जिनकी देखभाल और दो वक्त की रोटी देने के लिए कोई नहीं है। इस बात की जानकारी मिलते ही एक्टर सोनू ने चारों बच्चों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई का खर्च उठाने का भरोसा दिलाया है।
सोनू सूद ने महामारी की शुरुआत में ही गरीब परिवारों की मदद की थी। उन्होंने अपनी जिंदगी में की गई कमाई से कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था। फैंस उन्हें इस कदर पसंद करते हैं कि उनको पूजने लगे हैं। सोशल मीडिया पर वो फैंस को बहुत जल्द रिस्पॉन्स देते हैं। इसके अलावा उन्होने कई छात्रों की भी सहायता की थी।