कॉन्सर्ट में हुई धक्का-मुक्की के बाद एयरपोर्ट पर दिखे Sonu Nigam, बोले- अब सब ठीक है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कॉन्सर्ट में हुई धक्का-मुक्की के बाद एयरपोर्ट पर दिखे Sonu Nigam, बोले- अब सब ठीक है

सोमवार शाम बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के साथ एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में धक्का-मुक्की का मामला सामने आया जिसके

सोमवार की शाम हुए एक कॉन्सर्ट में मशहूर सिंगर सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की की घटना देखने को मिली। इस पूरे मामले के खिलाफ सोनू ने चेंबूर के थाने में FIR दर्ज भी कराई थी। वहीं अब मंगलवार सुबह सिंगर का एक नया वीडियो सामने आया, जिसमे सिंगर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गए हैं। इस दौरान उनके पापा अगम कुमार निगम भी उनके साथ नजर आए।
1676973605 untitled project (18)
शहर से बाहर की ओर रवाना हुए सिंगर 

सोमवार शाम हुई घटना के बाद सिंगर को मंगलवार सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसमे वह पैपराजी के कैमरा में भी कैद हुए। जब मामले के बारे में पैपराजी ने सोनू निगम से उनके हेल्थ को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब देते हुए सोनू ने कहा- “अब सब ठीक है। जिसके साथ सोनू स्माइल करते हुए नजर आए। बीती रात घटी घटना की शिकायत दर्ज करने के बाद सोनू निगम ने रिपोर्ट्स से कहा था- “कॉन्सर्ट के बाद मैं स्टेज से नीचे उतर रहा था, तभी एक आदमी ने मुझे पकड़ लिया। वहां हरि और रब्बानी मुझे बचाने आए तो उसने उन्हें भी धक्का दे दिया और मैं सीढ़ियों पर गिर गया।”
सेल्फी की खातिर छिड़ा विवाद 

इस घटना के बारे में पूरी जानकारी देते हुए सिंगर सोनू निगम ने बताया कि, जैसे ही उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस बंद की और स्टेज से नीचे उतर रहे थे तभी कुछ लोग उनके पास आए और सेल्फी की डिमांड करने लगे जैसा की ज़्यादातर सेलिब्रिटीज के साथ देखने को मिलता रहता हैं। लेकिन, न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में ही ये सारा विवाद छिड़ा और पूरी घटना घटी, जिसके बाद सोनू निगम और उनके दोस्तों पर हमला कर दिया गया और उनके दोस्त को चोट भी आयी।
1676973763 untitled project (19)
सोनू ने आगे कहा कि उन्होंने पूरे मामले की शिकायत इसलिए दर्ज कराई है ताकि इस घटना से अवेयरनेस फैले। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को समझ आना चाहिए कि अपने फेवरेट स्टार के साथ जबरन फोटो लेने की कोशिश के क्या नुकसान भी हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।