Sonu Nigam और Bhushan Kumar के बीच हुए गिले-शिकवे दूर, दोनों के बीच इस तरह हुई दोस्ती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sonu Nigam और Bhushan Kumar के बीच हुए गिले-शिकवे दूर, दोनों के बीच इस तरह हुई दोस्ती

बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम भूषण कुमार के बीच सारी कड़वाहट मिटा कर एक बार फिर दोस्ती

बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम भूषण कुमार के बीच सारी कड़वाहट मिटा कर एक बार फिर दोस्ती हो गई है। सोनू निगम और भूषण कुमार के बीच सब कुछ ठीक हो गया है बता दे दोनों के बीच साल 2020 में कड़वाहट आई थी। अब लगता है दोनों ने पुराना सब बुलाकर एक बार फिर दोस्ती का हाथ मिला लिया है।
1687598737 344958523 780357980267799 8184679806532221659 n
बता दें, दोनों की दोस्ती पिछले साल ही हो गई थी ,जब आमिर खान के फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज हुई थी अब इस दोस्ती पर सोनू निगम ने रिएक्ट किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान अपनी पहली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में सोनू निगम का एक गाना चाहते थे।
1687595278 722612 551904 bhushan kumar 022617
लेकिन उस समय की बड़ी बात यह थी कि इस म्यूजिक को टी-सीरीज ने दिया था जिसके बाद भूषण कुमार ने पुराने गिले-शिकवे मिटाकर सोनू निगम से बात की और लाल सिंह चड्ढा में सोनू का गाना ‘मैं की करा’ सोनू निगम ने ही गया।
1687598751 whatsapp image 2023 06 24 at 14.54.46 (1)
बता दे, लाल सिंह चड्ढा के बाद शहजादा का टाइटल ट्रैक भी सोनू निगम ने गाया हैइस फिल्म को भूषण कुमार ने को-प्रोड्यूस और म्यूजिक प्रीतम ने कंपोज किया था। दोनों फिल्मों के साथ काम करने के बाद सोनू और भूषण के बीच अब चीजें ठीक हो गई हैं। इतना ही नहीं भूषण कुमार की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का गाना ‘जय श्री राम’ सोनू निगम ने हीं गाया है।
1687595307 bhushan kumar 1200
वही जब सोनू निगम से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए प्यार और शांति हमें कायम रखनी चाहिए। बता दे साल 2020 में सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर पहुंचकर के भूषण कुमार को म्यूजिक माफिया कहा था उन्होंने इतना तक कहा था कि भूषण कुमार ने गलत इंसान से पंगा ले लिया है।
1687598768 whatsapp image 2023 06 24 at 14.54.46
सोनू निगम ने भूषण कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि आपको अअबु सलेम और मॉडल अनुपमा कुवर याद होगी। जिन्होंने भूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे सोनू को रिप्लाई भूषण कुमार की पत्नी दिव्या ने दिया था उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए सोनू के अंडरवियर से कनेक्शन बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।