सोनू निगम ने फिर चौंकाया, बोले- मेरी तरह सिंगर नहीं बनेगा मेरा बेटा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनू निगम ने फिर चौंकाया, बोले- मेरी तरह सिंगर नहीं बनेगा मेरा बेटा

सोनू निगम ने बड़ा बयान दिया है। एक बार फिर उनके बयान ने लोगों चौंका दिया है। उनका

सिंगर सोनू निगम ने अपने बेटे निवान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि वे नहीं चाहते कि उनका बेटा सिंगर बने. उनका कहना है कि बेटा अगर सिंगर बने भी तो कम से कम भारत में तो वो सिंगर न ही बने। दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वे नहीं चाहते कि उनका बेटा सिंगर बने। 
1605597649 65544258
दरअसल, सोनू से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या उनका बेटा भी सिंगर बनना चाहता है? सोनू ने कहा, ‘सच कहूं तो मैं नहीं चाहता कि वह सिंगर बने, कम से कम इस देश में नहीं।’ उन्होंने आगे कहा कि वैसे वह अब भारत में नहीं रहता है। वह दुबई में रहता है, उसे पहले ही भारत से बाहर भेज दिया है। 
1605597660 sonu nigam 0021
उन्होंने बताया कि निवान में कई खूबियां हैं। वो बहुत होशियार है. इसलिए मैं देखना चाहता हूं कि वह क्या करना चाहता है। बता दें, सोनू निगम के बेटे को कई बार उनके साथ स्टेज देखा जा चुका है. इसके अलावा उनके साथ रिकॉर्डिंग स्टूडियो में भी स्पॉट किए गए थे। कई मौकों पर उन्हें अपने पिता के साथ गाना गाते हुए देखा गया है। 
उन्होंने बताया कि ‘फिलहाल, मेरा बेटा यूएई का टॉप गेमर है। एक गेम फोर्टनाइट है और वह उसका टॉप गेमर है।  मैं उसे किसी ओर मोल्ड नहीं करना चाहता। देखते हैं कि वो खुद क्या चुनता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।