आलिया भट्ट से मिलने लंदन पहुंच गईं मां सोनी राजदान और बहन शाहीन,फैंस कर रहे तीनों की तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आलिया भट्ट से मिलने लंदन पहुंच गईं मां सोनी राजदान और बहन शाहीन,फैंस कर रहे तीनों की तारीफ

आज यानि 12 जून को आलिया की मां सोनी राजदान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दोनों बेटियों

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में अपने नाम का डंका बजाने वाली हैं। एक्ट्रेस इन दिनों लंदन में अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि एक्ट्रेस वहां से अपने फैंस के लिए फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। आलिया फिल्म द हार्ट ऑफ स्टोन से अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली हैं।

1655035523 275243977 1013089279292030 1099121212647032902 n

इसी बीच एक्ट्रेस ने बिजी शेड्यूल से थोड़ा टॉइम निकालकर अपनी मां और बहन के साथ कुछ खास पल बिताए। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में तीनों की स्पेशल बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। फैंस इस फोटो पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे है। और तीनों की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। आलिया ने भी अपनी मां की इस पोस्ट पर क्यूट सा कॉमेंट किया है।

1655035541 278567475 122895883682655 4493819677494443683 n

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में सोनी राजदान के साथ उनकी दोनों बेटियां आलिया और शाहीन दिखाई दे रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में सोनी ने लिखा, “हैलो देयर”। सोना अपनी बेटियों आलिया और शाहीन के साथ लंदन के एक रेस्टोरेंट में अपना समय एन्जॉय करती दिखाई दे रही है।

इस तस्वीर में आलिया ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं, वहीं उनके बगल में बैठी शाहीन भट्ट के बगल में बैठी है जो डेनिम जैकेट पहने हुए अपने क्यूट डिंपल दिखा रही है। अपनी मां की इस पोस्ट पर एक्ट्रेस आलिया ने कॉमेंट करते हुए लिखा, “हैलो मम्मी”। तो वहीं एक फैन ने कॉमेंट सेक्शन में तीनों को एक दूसरे की कार्बन कॉपी बताया है।  

1655035607 screenshot 1

1655035612 screenshot 2

1655035832 screenshot 3

1655035837 screenshot 4

1655035844 screenshot 5

बता दें हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में आलिया भट्ट के अलावा गैल गैडोट और जेमी डोर्नन मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा आलिया के पास फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ है। जिसमें वो  प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ काम करेंगी।

1655035633 225573701 621390385919971 4380903381105841700 n

करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। जल्द ही आलिया और उनके पति रणबीर कपूर की मचअवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होने वाली है। इस फिल्म दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।