सोनपरी की फ्रूटी अब दिखती है ऐसी जिसे देखकर आप भी हो जाओगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनपरी की फ्रूटी अब दिखती है ऐसी जिसे देखकर आप भी हो जाओगे हैरान

NULL

आज से करीब 17 साल पहले टेलीविजन पर बच्चों का सबसे पसंदीदा सीरियल जिसका नाम था सोनपरी इस टीवी सीरियल में फ्रूटी नाम की लड़की थी अगर आप 90 के दशक के बच्चे है तो आप इस मासूम से चेहरे से अनजान नहीं होंगे।

Sonpri serial

अगर आपने इस लोकप्रिय बच्ची को पहचान लिया तो बधाई हो आपका बचपन जरूर मज़ेदार रहा होगा। क्या आपको पता है आज फ्रूटी कहां हैं और अब कैसी दिखती हैं?Sonpri serial

 यदि आप इस छोटी सी प्यारी सी बच्ची को पहचान नहीं पाए है तो आपको बता दें कि यह 90 के दशक के लोकप्रिय टीवी सीरियल की सोनपरी की फ्रूटी है।Sonpri serial

जी हां सोनपरी वहीं टीवी सीरियल जिसका एक भी एपिसोड हम बचपन में मिस नहीं किया करते थे। सोनपरी स्टार प्लस पर प्रसारित होता था इस सीरियल में फ्रूटी का किरदार निभाने वाली बच्ची अब काफी बड़ी हो गई हैं और बेहद ही खूबसूरत भी हो गई है।Sonpri serialफ्रूटी का किदार निभाया था उनका असल जिंदगी में नाम तन्वी हेगडे है। उन्होंने रसना बेबी प्रतियोगिता जीतकर 3 साल की आयु में अपने कैरियर शुरू किया था और तभी से ही उन्हें कई सीरिअल्स और फिल्मों के ऑफर आने लगे।Sonpri serial

लेकिन फिर एक समय ऐसा भी आया जब इस लोकप्रिय बच्ची ने लेम लाइट से दूरी बना ली थी पर अब वह दोबारा से लेम लाइट में आने को तैयार हो गई हैं। आपको बता दें कि वह मराठी फिल्मों में काम करती हैं।Sonpri serial

देश की हर छोटीबड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।