Sonarika Traditional Looks : सोनारिका भदोरिया के शानदार एथनिक कलेक्शन से आप भी ले आउटफिट इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sonarika Traditional Looks : सोनारिका भदोरिया के शानदार एथनिक कलेक्शन से आप भी ले आउटफिट इंस्पिरेशन

bsonarika16791151273060962005052952690317670185

“देवों के देव महादेव” में पार्वती के किरदार से घर-घर में बसने वाली सोनारिका भदोरिया अक्सर अपने खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट्स को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी फैंस और चाहने वालों की तारीफें बटोरती रहती हैं।

bsonarika16467444882789417400456831618317670185 1

सोनारिका अपने ट्रेडिशनल लुक्स को बड़ी ही खूबसूरती से कैरी करती है। जिन्हें देख आप भी उनसे कुछ फैशन टिप्स जरूर ले सकती हैं।

bsonarika16954081553197637825170460717317670185

सोनारिका भदोरिया ने इस लुक में सिंपल सा बांधनी प्रिंट सूट वियर किया है। जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, एक्ट्रेस ने इस सिंपल आउटफिट को खास नेक पीस के साथ स्टाइल किया है।

bsonarika16776052623048296335182058563317670185

सोनारिका ने इस लुक में खास रॉयल गोल्डन और ब्लैक बनारसी साड़ी को स्टाइल किया है।

bsonarika16651347192943685843542184376317670185 1

सोनारिका ने इस लुक में खूबसूरत गुलाबी रंग का शरारा सेट वियर किया है। जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, चटक गुलाबी रंग पर गोल्डन जरी का काम काफी खिल रहा है।

bsonarika16651324412943666733303441242317670185 1

इस न्यूड पिंकीश सिल्क साड़ी में एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनका ये साड़ी लुक काफी फॉर्मल और एक्सपेंसिव लग रहा है।

bsonarika16467444882789417400784112074317670185 1

खास फ्लोरल प्रिंटेड कॉटन अनारकली सूट आजकल का नया फैशन स्टेटमेंट बन चुके हैं। आम व्यक्ति से लेकर बॉलीवुड की हसीनाओं तक हर कोई इस तरह के सूट स्टाइल कर रहे हैं।

bsonarika16467444882789417400809093406317670185 1

सोनारिका इस लुक में काफी संस्कारी और खूबसूरत नजर आ रही हैं, उन्होंने येलो प्रिंटेड कॉटन अनारकली को स्मोकी मेकअप के साथ कैरी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।