Sonarika Bhadoria: ससुराल में पहली नवरात्रि के लिए बेस्ट रहेंगे सोनारिका भदौरिया के ये साड़ी लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sonarika Bhadoria: ससुराल में पहली नवरात्रि के लिए बेस्ट रहेंगे सोनारिका भदौरिया के ये साड़ी लुक

465218938184641116770381865121284005985616000n

नवरात्रि के दौरान न्यूली वेड्स लड़कियां सोनारिका भदौरिया के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं, एक्ट्रेस ने यलो कलर की बनारसी साड़ी पहनी है

465050807184641118450381863324544605454276758n

उन्होंने साथ में फुल नेक ब्लाउज सिलवाया है, जिसके स्लीव्स में लटकन लगाई गई हैं

465420935184641118780381867667872521851500404n

एक्ट्रेस ने सिंपल ज्वेलरी और ग्लोइंग मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है

3338068411373119059196573570304244870593836n

सोनारिका भदौरिया का ये आम्ब्रे बनारसी साड़ी लुक भी नवरात्रि के लिए बेस्ट है, एक्ट्रेस ने यलो, पिंक, गोल्डन, ग्रीन समेत ऑरेंज कलर कॉम्बिनेशन वाली साड़ी पहनी है

3336757676988880486497414099871287756880150n

जिसके साथ ग्रीन कलर का ब्लाउज पेयर किया है. इस तरह की साड़ी बेहतरीन लुक देगी

124972599217885113058671440873099037127156n

नवरात्रि में अगर ज्यादा भारी साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो सोनारिका की तरह यलो और ऑरेंज शेड वाली शिफॉन या जॉर्जेट की प्लेन साड़ी पहन सकती हैं

1252195498498346258460268913920502711406915n

जिसपर हल्का गोटा पट्टी का काम किया गया हो,एक्ट्रेस ने क्लाउडी स्किन मेकअप, खुले बाल और हूप ईयररिंग से लुक कंप्लीट किया है

31093318531492923586546841807123028115083544n

ऑरेंज कलर भी नवरात्रि के लिए अच्छा माना जाता है और अगर न्यूली वेड्स हैं तो आपके लिए ये कलर काफी बढ़िया लुक देगा

3111016644624477258641329203829428469791438n

एक्ट्रेस की तरह आप बनारसी या कोई भी हैंडलूम साड़ी कैरी कर सकती हैं, ब्लाउज का कलर कंट्रास्ट रखें.

46429709618461857006038186116718415243698763n

ससुराल में पहली नवरात्रि हैं तो रेड साड़ी कैरी करना भी बेस्ट रहेगा, सोनारिका की तरह आप फर्स्ट डे थोड़ी हैवी एम्बेलिश्ड रेड साड़ी पहन सकती हैं

43428898813324686274196005628098706958960107n 1

अगर आपको सोफेस्टिकेटेड लुक पसंद आते हैं तो दूसरे फोटो के लुक की तरह लाइट वेट फैब्रिक की प्लेन साड़ी भी नवरात्रि में कैरी की जा सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।