4 साल बाद करेंगी एक्टिंग में Sonam Kapoor वापसी, एक्ट्रेस की फिल्म 'ब्लाइंड' का टीजर रिलीज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

4 साल बाद करेंगी एक्टिंग में Sonam Kapoor वापसी, एक्ट्रेस की फिल्म ‘ब्लाइंड’ का टीजर रिलीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द ही फिल्म ‘ब्लाइंड’ से इंडस्ट्री में अपना कमबैक करने जा रही है। यह

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द ही फिल्म  ‘ब्लाइंड’ से इंडस्ट्री में अपना कमबैक करने जा रही है। यह फिल्म 7 जुलाई को  जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।  मंगलवार को फिल्म के मेकर्स ने इसका ऑफिशल टीज़र रिलीज़ किया है। टीज़र में सोनम कपूर एक नेत्रहीन लड़की के रोल में हैं, जो कैब लेती हैं, जिसे पूरब कोहली चला रहे होते हैं। 
1687933437 339501286 2171277909745936 8880192439139286198 n
तब उन्हें एहसास होता है कि कैब की ट्रंक में किसी को बंदी बनाकर रखा गया है। टीज़र में दिखाया गया है कि पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है। जो यू के में महिलाओं कर रहा है। टीज़र एक फोन कॉल से ख़त्म होता है। जिसमे किडनैपर उनको उन्हें फॉलो न करने की चेतावनी देता है। इस पर सोनम कहती है कि- मैं सब ख़त्म कर दूंगी। 
1687933488 341921566 915377546388366 1906809628344134443 n
ब्लाइंड को कोरोना महामारी के दौरान ग्लासगो में शूट किया गया था। इस फिल्म में विनय पाठक और लिलेट दुबे भी अहम किरदारों में  नजर आ रहे हैं। फिल्म के क्रू ने लॉकडाउन के प्रतिबंधों के बावजूद 39 दिनों में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। पहले रिपोर्ट्स आ रही थी कि फिल्म में सोनम नेत्रहीन पुलिस के रोल में दिखाई देंगी।

मीडिया से बातचीत के दौरान सोनम ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान कोई भी फिल्म न करने के फैसला किया था।  एक्ट्रेस कहती है प्रेगनेंसी में काम न करने का उनका फैसला बिलकुल ठीक था। वही ब्लाइंड की शूटिंग सोनम की प्रेगनेंसी से पहले हुई थी। बता दे सोनम ने मई 2022 में अपने पहले बच्चे वायु को जन्म दिया था।
1687933500 345324223 249490217650752 841132715476028765 n
बता दे एक्ट्रेस अब काम पर वापस लौट रही है, ऐसे में एक्ट्रेस की इस मूवी का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।