अपने ग्लैमरस लुक से बिजलियाँ गिराती नज़र आई Sonam Kapoor, ऑफ-शोल्डर एम्बेलिश्ड गाउन पहन लंदन में बिखेरे जलवे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने ग्लैमरस लुक से बिजलियाँ गिराती नज़र आई Sonam Kapoor, ऑफ-शोल्डर एम्बेलिश्ड गाउन पहन लंदन में बिखेरे जलवे

बॉलीवुड फैशन डीवा सोनम कपूर ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने लेटेस्ट लुक की कुछ तस्वीरो को

फैशन डीवा सोनम कपूर हमेशा अपने बेहतरीन फैशन सेन्स के लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक छायी रहती हैं। हमेशा उनका स्टाइल सबसे हटकर होता हैं उन्हें देख कर तो ये बात का पता लगा पाना भी मुश्किल हैं कि वह एक बेटे की माँ भी हैं। ऐसे ही फिर एक बार अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नज़र आई सोनम कपूर ने सबको अपने हुस्न का दीवाना बना दिया। 
1679127524 336047905 739608484210077 469168043813637460 n
अभिनेत्री सोनम कपूर को फ्राइडे नाइट को ग्लैमरस अवतार में स्पॉट किया गया इस दौरान उनका लुक सबकी नज़रे चुराने के लिए काफी था, बता दे कि वे लंदन में राइटर अमीश त्रिपाठी की लेटेस्ट रिलीज ‘वॉर ऑफ लंका’ के लॉन्च करने के लिए निकलीं थी जिस दौरान ही उन्होंने अपने इस कातलाना लुक को शो किया। 
इवेंट के लिए सबसे ग्लैमरस लुक का किया चुनाव 
1679127535 336464676 898960551375024 6883341203847073014 n
सोनम कपूर ने इस स्पेशल इवेंट के लिए बेहद ही ग्लैमरस लुक का चुनाव किया था। और इस न्यू मॉम की तस्वीरें देख फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फैंस उनके इस शानदार प्रदर्शन को काफी सराहते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही सोनम ने एक ऑफ-द-शोल्डर सिल्वर एम्बेलिश्ड गाउन पहना था जोकि काफी सूंदर दिखाई दिया। इस आउटफिट में एक्ट्रेस ने अपनी कर्वी फिगर भी फ्लॉन्ट किया और साथ ही इस ग्लिटरी ड्रेस से खुद को भी खूब चमकाया। 
लंदन में नाईट-आउट की तस्वीरें की शेयर 
1679127545 336235102 234366768979240 2141390625328828479 n
सोनम कपूर ने शुक्रवार शाम लंदन में अपने नाइट आउट की तस्वीरें अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसके बाद से ही उनके लुक पर ढेरो कमेंट्स आने शुरू हो गए। एक्ट्रेस ने राइटर अमीश त्रिपाठी के एक बुक लॉन्च इवेंट में शिरकत की थी। उन्होंने इस इवेंट के लिए निखिल मंसाटा द्वारा स्टाइल की गई एमिलिया विकस्टेड की वॉर्डरोब से एक बेहतरीन ऑफ-द-शोल्डर गाउन का चुनाव किया था जोकि उन पर काफी जचा भी। 
1679127554 335955364 1417279522432583 8663880402874975664 n
साथ ही तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा, “रेडी फॉर ए नाइट आउट टू लॉन्च.” फैंस एक्ट्रेस के लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. सोनम की एमिलिया विकस्टेड कॉलम ड्रेस सिल्वर कलर की थी और इसमें ऑफ-द-शोल्डर नेकलाइन थी. पूरी तरह से मैटेलिक थ्रेड से वूवन ड्रेस वेटेड ट्वीड से तैयार की गई थी. ड्रेस को डिकोलिलेट और बैक स्लिट को फ्रेम करने के लिए बस्ट के चारों ओर एक स्वीपिंग फोल्डेड डिटेलिंग थी। 
Manolo Blahnik की ब्लैक-एंड-व्हाइट एम्बेलिश्ड किलर हाई हील्स
1679127564 336058960 545500587651142 8320515145725563176 n
इस इवेंट के लिए सोनम ने Manolo Blahnik की ब्लैक-एंड-व्हाइट एम्बेलिश्ड किलर हाई हील्स, एक टॉप-हैंडल ब्लैक हैंडबैग, स्टेटमेंट रिंग्स और पर्ल-ड्रॉप ईयररिंग्स और स्टेटमेंट डायमंड रिंग्स के साथ खुद को स्टाइल किया था जोकि उनके लुक को एक दम कम्प्लीट कर रहा था। सोनम ने मेकअप के लिए कोहल लाइन्ड आई , मस्कारा, डार्क आईब्रो, सबटल आई शैडो, न्यूड लिप्स, डेवी स्किन और ब्लश्ड चीकबोन्स लुक चुना था इससे उनके लुक को एक क्लासी लुक बनने में मदद मिली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।