Sonam Kapoor ने अपनी 5वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर दिखाई बेटे वायु की झलक, पति संग शेयर किए रोमांटिक पिक्चर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sonam Kapoor ने अपनी 5वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर दिखाई बेटे वायु की झलक, पति संग शेयर किए रोमांटिक पिक्चर

बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत अदाकारा कही जाने वाली सोनम कपूर इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई

बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत अदाकारा कही जाने वाली सोनम कपूर इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल सोनम भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर दिखाई दे रही है लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। जहां वो अपने फैंस को अपने पल-पल का अपडेट देती रहती हैं। बता दे की सोनम कपूर ने कल बड़े ही धूम-धाम से अपनी 5वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की हैं। जिसकी कुछ रोमांटिक तस्वीरें सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर दी हैं। 
1683617274 338879297 1872328483137490 9035845263303795556 n
 बता दे की सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की पूरी 10 तस्वीरें शेयर की हैं। हर फोटो में एक्ट्रेस अलग-अलग पोज में नजर आ रहे हैं।  जिसमे सोनम बेहद ही खुश और प्यारी दिख रही हैं। इसी के साथ सोनम ने अपने इन फोटोज के साथ प्यार भरा कैप्शन भी लिखा हुआ हैं। जिसपर उनके पति आनंद आहूजा ने कमेंट भी किया हैं। बता दे की सोनम ने कैप्शन में लिखा है की- यह हमारी सालगिरह है। हर दिन मैं अपने सितारों का शुक्रिया अदा करती हूं कि मैंने आपको अपने जीवन साथी के रूप में पाया।
1683617269 345257173 222406247213052 5746014325681369093 n
मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ 7 सालों के लिए धन्यवाद, जो मेरी लाइफ में हंसी, जुनून, लंबी बातचीत, संगीत, यात्रा और सबसे महत्वपूर्ण रूप से हमारे सुंदर वायु को लेकर आए हैं। लव यू माय जान.. मैं हमेशा आपकी गर्लफ्रेंड, सबसे अच्छी दोस्त और पत्नी रहूंगी। आपके साथ हर दिन बेहद ही खास है!  
1683617289 345324223 249490217650752 841132715476028765 n
1683617296 whatsapp image 2023 05 09 at 12.54.33 pm
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर पति आनंद का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने लिखा, ”हां, आपको शादी के बाद 5 साल लग गए खुद को फाइनली मेरी गर्लफ्रेंड कहने के लिए। अब जब कि मैं एक पिता हूं, अब फाइनली मैं अपना डैड जोक कह सकता हूं कि मेरी एक पत्नी और एक प्रेमिका है, लेकिन मैं इस मामले में भाग्यशाली हूं, क्योंकि वे दोनों (पत्नी और गर्लफ्रेंड) एक ही हैं। लव यू लव यू लव यू। 
1683617309 337175810 133180386182552 2984413518391217004 n
हाल ही में एक्ट्रेस किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक में शामिल हुईं। ये काफी बड़ा इवेंट था और इसमें दुनियाभर से मेहमानों से शिरकत की थी। इस इवेंट में ना सिर्फ सोनम शामिल हुई बल्कि उन्होंने वहां मौजूद लोगों के सामने स्पीच भी दी। सोनम की स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

हालांकि, अपनी स्पीच को लेकर अब वो काफी ट्रोल हो रही हैं। सोनम कपूर की स्पीच का वीडियो उनकी मां सुनीता कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। किंग चार्ल्स के कोरोनेशन कॉन्सर्ट में सोनम एक ऑफ-शोल्डर फ्लोरल गाउन पहना था जिसके साथ उन्होंने खूबसूरत नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स कैरी किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।