6 महीने का हुआ Sonam Kapoor का बेटा, एक्ट्रेस ने Vayu का अनसीन वीडियो शेयर कर लिखी दिल की बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

6 महीने का हुआ Sonam Kapoor का बेटा, एक्ट्रेस ने Vayu का अनसीन वीडियो शेयर कर लिखी दिल की बात

आज वायु पूरे 6 महीने का हो गया है, ऐसे में एक्ट्रेस बेहद खुश हैं। अब उन्होंने अपनी

सोनम कपूर 6 महीने पहले मां बनी थी। उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने वायु कपूर आहूजा रखा। वहीं, सोशल मीडिया पर अक्सर नन्हे वायु की झलक देखने को मिलती है लेकिन आजतक किसी को वायु का चेहरा देखने को नहीं मिला। मगर आज वायु पूरे 6 महीने का हो गया है, ऐसे में एक्ट्रेस बेहद खुश हैं। अब उन्होंने अपनी खुशी का इज़हार सोशल मीडिया पर भी किया है। 
1676889837 307890130 112680254922984 1449034699334881825 n
इस खास दिन पर सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी और वायु की एक प्यारी से तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही वायु का एक अनसीन वीडियो भी एक्ट्रेस ने शेयर किया है जो बेहद ही क्यूट है। इस वायरल वीडियो में सोनम कपूर का बेटा पेट के बल खिसकने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। 
1676889849 316187594 692164868839271 3957543326827870670 n
इस वीडियो में वायु ने व्हाइट कलर का कुर्ता पजामा पहना हुआ है जिसमें वो काफी प्यारा लग रहे हैं। वहीं, एक फोटो में सोनम अपने बेटे को गोद में बिठाए उसके साथ खेलती हुई नज़र आ रही हैं। इस फोटो में एक्ट्रेस का बेहद सिंपल अंदाज़ देखने को मिल रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे बिना ग्लेमर, बिना मेकअप एक्ट्रेस नाईट सूट में अपने बच्चे के साथ खेल रही हैं। अब इस तस्वीर और वीडियो पर एक्ट्रेस के फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। हालांकि अभी भी वायु का चेहरा नज़र नहीं आया है। 

वहीं, बात अगर इस पोस्ट के कैप्शन की करें तो सोनम ने बेटे के लिए अपने दिल की बात लिखा दी है। उन्होंने एक प्यार भरा मैसेज देते हुए लिखा, ‘वायु 6 महीनों का हो गया है, दुनिया की सबसे बेस्ट जॉब.. मेरी सबसे बड़ी ब्लेसिंग.. लव यू माय डार्लिंग बॉय। तुम्हारे पापा और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते थे।’ 

1676889863 312640245 181586844445429 8902530638908461449 n
अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट पर एक्ट्रेस के फैंस के साथ-साथ बाकी सेलेब्स भी रिएक्ट करते नज़र आ रहे हैं। अब हर कोई वायु पर प्यार लुटाता दिखाई दे रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।