Sonam Kapoor ने खास बनाया पति Anand Ahuja का बर्थडे, रोमांटिक पोस्ट शेयर कर बोली- 'आप बनोगे बेस्ट पापा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sonam Kapoor ने खास बनाया पति Anand Ahuja का बर्थडे, रोमांटिक पोस्ट शेयर कर बोली- ‘आप बनोगे बेस्ट पापा’

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सोनम कपूर और आनंद आहूजा की जोड़ी पॉपुलर जोड़ी में से एक है। बिजनेसमैन आनंद

बॉलीवुड की फैशन
आइकन सोनम कपूर जल्द ही मां बनने वाली है। इन दिनों सोनम अपने प्रेगनेंसी पीरियड
को जमकर एंजॉय कर रही है। सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी
तस्वीरों के साथ साथ अपने पति आनंद आहूजा के साथ भी तस्वीरें पोस्ट करके उनके लिए
अपना प्यार लुटाती रहती है। आनंद आहूजा के जन्मदिन के मौके पर भी सोनम ने उनके लिए
रोमांटिक पोस्ट के जरिए अपने प्यार का इजहार किया है।

1659164159 latest post pics (4)

बॉलीवुड
इंडस्ट्री में सोनम कपूर और आनंद आहूजा की जोड़ी पॉपुलर जोड़ी में से एक है। बिजनेसमैन
आनंद आहूजा आज अपना जन्मदिन मना रहे है । आनंद 39 साल के हो गए है। सोनम
कपूर अपने पति पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। आज आनंद के जन्मदिन
को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए पत्नी सोनम कपूर ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में उन्हें विश किया है। सोनम कपूर का यह रोमांटिक अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

सोनम कपूर ने आनंद
आहूजा के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में सोनम आनंद को बर्थडे के लिए
विश करने के साथ साथ उनके जल्द ही  पापा बनने के लिए भी उन्हें ढेर सारी बधाई दे रही है। सोनम
कपूर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सोनम कपूर ने अपनी और आनंद
की साथ में तस्वीर शेयर करने के साथ आनंद आहूजा की भी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इस पोस्ट में सोनम ने एक लंबा कैप्शन लिखा और उनके जन्मदिन के मौके पर अपने दिल की बात को बड़े ही प्यारे अंदाज में जाहिर किया
है।

1659164780 285577800 883364669732007 5016252902724008899 n

पोस्ट के साथ
सोनम कपूर लिखती है,
मैंने जिंदगी में जरूर
कुछ अच्छा किया होगा
, जो मुझे इतना
सारा प्यार मिल रहा है। आपके मुकाबले न कोई है और न होगा। जन्मदिन की बहुत सारी
बधाई,
 मेरे बास्केटबॉल के दीवाने और सोलमेट । सिर्फ इतना ही नहीं, सोनम कपूर ने आनंद को आने वाले समय में बेस्ट पापा बनने की
बात कही। सोनम की इस पोस्ट पर आनंद आहूजा भी ढेर सारा प्यार लुटा रहे है। आनंद
आहूजा ने लिखा
, ‘आप मेरी प्रेरणा
हो और सीखते रहने व आगे बढ़ने का कारण भी हो

1659164220 278253336 514391396909411 4674176096098786664 n

सोनम और आनंद
आहुजा
 की शादी साल 2018 में हुई थी। इसी साल मार्च में
दोनों ने यह खुशखबरी लोगों से शेयर की कि सोनम प्रेंगनेंट है। सोनम कपूर और आनंद
आहुजा
जल्द ही पेरेंट्स बनने
वाले है । जल्द ही दोनों के घर बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।