Sonam Kapoor Looks: सोनम कपूर की तरह पहनने हैं स्टाइलिश इयररिंग्स, तो इन डिजाइंस को करें स्टाइल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sonam Kapoor Looks: सोनम कपूर की तरह पहनने हैं स्टाइलिश इयररिंग्स, तो इन डिजाइंस को करें स्टाइल

475914079184882235110092298575729361965757411n

आप एथनिक पहनें या वेस्टर्न आजकल हर किसी के साथ कानफूल डिजाइन वाले इयररिंग्स पहने जा सकते हैं

475532295184882235830092293579914899851244583n

इसमें काफी अच्छे ट्रेंडिग डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे, जिसे वियर करके आप अच्छी नजर आएंगी

475579667184882235950092292073555309677278213n

इसमें आपको कान के पास वाले हिस्से में मोर या किसी फूल का डिजाइन मिलेगा, इसके साथ बाकी हिस्से पर स्टोन डिजाइन मिलेगा

47609822618488223604009229338874611965547092n

इससे ये इयररिंग्स और भी सुंदर नजर आएगा, साथ ही, आप अच्छी लगेंगी ये आपको मार्केट में 300 से 400 रुपये में मिल जाएगा।

474987451184869464080092298320913408216516595n

अगर आपको एंटिक चीजों का शौक है, तो ऐसे में आप मोर डिजाइन वाले इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं

474931381184869464560092298318005388632023535n

इस तरह के इयररिंग्स पहनने के बाद काफी अच्छे लगेंगे, इसमें आपको पूरे इयररिंग्स में हैवी डिजाइन मिलेगा, साथ में पर्ल और स्टोन मिलेगा

475068454184869464590092296941426136906145407n

इस तरह के इयररिंग्स को पहनने के बाद आपको गले में किसी और ज्वेलरी को पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी, ऐसे ही आपका लुक अच्छा लगेगा

470208494184789880740092292065230192323983903n

आप सोनम कपूर की तरह क्लासी लुक के लिए ये डैंगलर इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं, इस तरह के इयररिंग्स पहनने के बाद काफी अच्छे लगेंगे

470179901184789881160092297178727655303558318n

इसमें आपको साथ में किसी और ज्वेलरी को पेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इससे ही लुक अच्छा नजर आएगा साथ ही, आप अच्छी लगेंगी

462772581184676035810054451659264185600620080nAmyra Dastur Looks: अमायरा दस्तूर से लें एथनिक ड्रेस आइडियाज, खूबसूरती देख खुश हो जाएंगे लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।