सोनम कपूर लंदन में 14 दिन का क्वारनटीन खत्म करके पहुंची जिम, तस्वीर साझा करके बताई अपने फीलिंग्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनम कपूर लंदन में 14 दिन का क्वारनटीन खत्म करके पहुंची जिम, तस्वीर साझा करके बताई अपने फीलिंग्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इन दिनों अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में रह रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इन दिनों अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में रह रही है। सोनम जब लंदन पहुंची थी तो उन्होंने अपने आपको क्वारनटीन में रखा था। अब जब उनका क्वारनटीन समय पूरा हो गया है तो वह घर से बाहर अब निकल गईं हैं। सोनम ने बाहर कदम रखते ही जिम के दर्शन किये हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर जिम से अपनी एक तस्वीर सोनम ने साझा की और अपना एक्सपीरियंस भी फैंस के साथ साझा किया। 
1595930724 sonam kapoor
सोनम इस तस्वीर में मास्क लगाए हुए नजर आ रही हैं। सोनम ने अपनी पोस्ट में लिखा, क्वारनटीन के बाद पहला दिन और सीधे जिम…सच में मैंने सोचा नहीं था क‍ि मैं वापस यहां आकर इतना खुश हो सकती हूं। इतना ही नहीं अपनी पोस्ट में सोनम ने बताया कि वह अपने जिम ट्रेनर को देखकर बेहद खुश थी और धन्यवाद भी उनका किया। हालांकि अनिल कपूर भी बेटी को जिम में वापस देखकर खुश हैं। सोनम की इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन देते हुए कमेंट पर थंब्स अप और हार्ट इमोजी लिखा। 

दरअसल पति आनंद आहूजा के बर्थडे काउंटडाउन में इन दिनों सोनम कपूर लगी हुई हैं। आनंद के जन्मदिन का सोनम बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। बता दें कि एक वीडियो सोनम हर रोज सोशल मीडिया में शेयर कर रही हैं और बता रही हैं आनंद को क्या चीजें पसंद हैं। हालांकि भारत में चार महीने कपल लॉकडाउन के दौरान रहा था उसके बाद लंदन वापस जुलाई महीने में चले गए। वहां जाकर पूरी एहतियात उन्होंने बरती हैं। 
1595930914 sonam anand ahuja
जब क्वारनटीन नियमों के उल्लंघन का आरोप सोनम पर लगा था 


सोशल मीडिया पर खुली हवा में समय बिताते अपनी वीड‍ियोज और फोटोज सोनम कपूर आए दिन साझा करती रहती हैं। उनपर क्वारनटीन नियमों का उल्लंघन इस लेकर आरोप लगाए गए थे। सोनम पर आरोप लगाए हुए यूजर्स ने कहा था कि उन्हें अपने घर में इस समय जब रहना चाहिए वह बाहर घूम रही हैं। इसके बाद यूजर्स को सोनम ने करारा जवाब देते हुए कहा था कि यह उनके घर का गार्डन है और वह तस्वीरें और वीडियोज जहां से साझा करती हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।