पंजाबी ब्यूटी क्वीन और एक्ट्रेस सोनम बाजवा अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने सुपर हॉट और फैशनेबल अंदाज से न केवल पंजाबी इंडस्ट्री बल्कि पूरे इंडिया में काफी पॉपुलर हैं और बेहद पसंद की जाती हैं।
सोनम अपने लुक्स को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट हैं, और अलग-अलग तरह के एथेनिक सूट ट्राई कर अपने फैंस को फैशन इंस्पिरेशन देती रहती हैं।
सोनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, और अक्सर क्लासिक अनारकली से लेकर पाकिस्तानी सूट, पटियाला सूट और चूड़ीदार तक अलग अलग डिजाइनर आउटफिट्स में प्रॉपर पटोला बनाकर छाई रहती हैं।
ऐसे में इस दिवाली आप भी कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं। तो सोनम के वार्डरोब से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
इस फेस्टिवल सीजन खास मौके पर सोनम बाजवा की तरह सबसे खूबसूरत और एलिगेंट दिखना चाहती हैं। तो ये खूबसूरत लाइट पिंक अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं।
इस लुक में सोनम ने फुल स्लीव्स शिमरी पिंक अनारकली सूट को सटल मेकअप और हैवी इयरिंग्स के साथ स्टाइल किया है।
आप भी पूजा फंक्शन के लिए कुछ सिंपल और खूबसूरत स्टाइल करना चाहती हैं। तो सोनम का ये येलो और पिंक सलवार सूट एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।
एक्ट्रेस सोनम बाजवा का ये बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश एंबेलिश्ड पिंक सूट ट्राई कर सकती हैं।
आप भी कुछ सिंपल और हेवी ट्राई करना चाहती हैं। तो ये सुपर ट्रेंडी और स्टाइलिश बनारसी प्लाजो और कुर्ता सेट बढ़िया हेयर स्टाइल और मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं।
इस लुक में सोनम ने स्ट्रैपी स्लीव्स प्लेन रेड कुर्ते को डिजाइनर मोहरी वाले पैंट और हेवी गोल्डन वर्क दुपट्टे के साथ कैरी किया है। आप भी सोनम का ये सुपर स्टाइलिश और लाइट वेट आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।