सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने की मां के लिए इंसाफ की मांग, मर्डर की साज़िश मे हो गई अनाथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने की मां के लिए इंसाफ की मांग, मर्डर की साज़िश मे हो गई अनाथ

बीजेपी नेता, एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट की मौत अब हार्ट अटैक से मर्डर की कहानी

बीजेपी नेता, एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट की मौत अब हार्ट अटैक से मर्डर की कहानी में तब्दील हो चुकी है। इस स्टोरी में नए- नए ट्विस्ट सामने आ रहे है। जब एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो उसमे कुछ ऐसा था कि हर कोई हैरान रह गया। रिपोर्ट में बताया गया कि एक्ट्रेस के शरीर पर कुछ चोट के निशान थे। इसके बाद ये केस हार्ट अटैक से मर्डर की तरफ चला गया। 
1661510751 v0f0octg masala 7.png 6
वही, परिवार वालों ने 2 लोगो के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है। उन्होंने सोनाली के पर्सनल असिस्टेंट सुधीर सांगवान और उनके दोस्त सुखविंदर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। अब इस बीच सोनाली की बेटी यशोधरा का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपकी आंखे भर आएंगी। वीडियो में बेटी कहती हैं, ‘मेरी मम्मी को जस्टिस मिलना चाहिए। इन्वेस्टीगेशन होनी चाहिए प्रॉपर, वो जो गुनहगार है उसे सजा मिलनी चाहिए।’
1661510766 sonali phogat 1 1661500641
यशोधरा के साथ सोनाली की बहन भी नजर आ रही हैं। बता दें कि आज सोनाली का अंतिम संस्कार किया गया और यशोधरा ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। वह अपने आंसू नहीं रोक पा रही थीं। सोनाली के पार्थिव शरीर को बीजेपी के झंडे से कवर किया।
1661510776 26 08 2022 daughter of sonali phogat 23014010
बता दे, सोनाली अपनी बेटी के काफी करीब थीं। बता दें कि फिलहाल सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद गोवा पुलिस ने IPC की धारा 302 के तहत सुधीर और सुखविंदर को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं सोनाली के परिवार वाले CBI जांच की मांग कर रहे हैं।
1661510793 sonali 1661234799
वही, गोवा पुलिस ने कहा कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रग पिलाया गया, जिसके बाद जब वो कंट्रोल में नहीं थी तो आरोपी उन्हें शौचालय में ले गया, 2 घंटे तक उन्होंने क्या किया? इसका आरोपियों ने जवाब नहीं दिया। पुलिस को लगता है कि जो ड्रग उन्हें जबरदस्ती पिलाया गया था, उससे ही उनकी मौत हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।