गणपति उत्सव पर भावुक हुईं Sonali Bendre , ल‍िखा ये इमोशनल पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गणपति उत्सव पर भावुक हुईं Sonali Bendre , ल‍िखा ये इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड सितारों के लिए गणेश चतुर्थी का पर्व बेहद ही खास होता है। गणेश चतुर्थी के उत्सव को

बॉलीवुड सितारों के लिए गणेश चतुर्थी का पर्व बेहद ही खास होता है। इससे हर एक की यादें जुड़ी होती हैं। गणेश चतुर्थी के उत्सव को याद कर बॉलीवुड अभिनेत्री Sonali Bendre भी काफी ज्यादा इमोशनल हो गई। वह यूएस में कैंसर का इलाज करा रही हैं।index 8

सोनाली बेंद्रे ने लिखा इमोशनल पोस्ट

Sonali Bendre ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे रणवीर की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो सोनाली के बगैर ही गणेश पूजा करते नज़र आ रहे हैं। तस्वीर के साथ सोनाली ने दिल को छू लेने वाला एक पोस्ट लिखा है।

article 201892564493217372000

Sonali Bendre ने अपने पोस्ट में लिखा, “गणेश चतुर्थी हमेशा ही मेरे दिल के बेहद करीब रहा है। घर पर हुए सेलिब्रेशन को याद कर रही हूं, लेकिन फिर भी ब्लेस्ड फील कर रही हूं।

article 201892564485917339000

” आपको बता दें कि Sonali Bendre कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। जुलाई से ही वो अमेरिका के न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रही हैं।

https://www.instagram.com/p/BnqyxFblDaP/?utm_source=ig_embed

article 201892564492017360000

इससे पहले Sonali Bendre ने बेटे रणवीर के जन्मदिन पर लिखा था बेहद भावुक पोस्ट

”रणवीर! मेरा सूरज, मेरा चांद, मेरे तारे, मेरे आकाश… ठीक है, शायद मैं थोड़ी मेलोड्रामाटिक हूं, लेकिन 13वें जन्मदिन पर तुम इसके हकदार हो। वाह, अब तुम एक टीनेजर हो गए हो… इस बात को मानने के लिए मुझे थेड़ा समय चाहिए। मैं तुम्हे ये नहीं बता सकती कि मुझे तुम पर कितना गर्व है… तुम्हारी अक्ल पर, तुम्हारे मजाक करने के अंदाज पर, तुम्हारी ताकत पर, तुम्हारी अच्छे दिल पर और यहां तक ​​कि तुम्हारी शरारतों पर भी। जन्मदिन मुबारक हो my not-so-little one। यह पहली बार है जब हम एक साथ नहीं हैं… मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं। तुमको बहुत सारा प्यार….Big Hug।”

https://www.instagram.com/p/BmUz5ALFUAs/?utm_source=ig_embed

बता दें कि Sonali Bendre को लास्ट स्टेज के मेटास्टैटिक कैंसर से डायग्नोज किया गया है। मेटास्टैटिक कैंसर ऐसा कैंसर होता है जो शरीर में एक जगह से दूसरी जगहों में काफी तेजी से फैलता है।

Sonali Bendre Sonali Bendre cancer 1533042612

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।