Friendship Day पर इमोशनल होकर शेयर की Sonali Bendre ने ये तस्वीर, कहा, 'अब हर पल जी रही हूं..' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Friendship day पर इमोशनल होकर शेयर की Sonali Bendre ने ये तस्वीर, कहा, ‘अब हर पल जी रही हूं..’

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री Sonali Bendre को कैंसर होने की खबर के बाद से ही पूरी इंडस्ट्री साहित

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री Sonali Bendre को कैंसर होने की खबर के बाद से ही पूरी इंडस्ट्री साहित उनके फैंस काफी परेशान है। जबकि सोनाली अपनी इस भयानक बीमारी से एक जाबांज फाइटर की तरह लड़ रही है और पॉजिटिव जिंदगी जीने की कोशिश भी कर रही हैं। लेकिन आज जहां आज पूरी दुनिया में फ्रेंडशिप डे के तौर पर दोस्ती का जशन मनाया जा रहा है।

701343 sonali bendre yogen

लेकिन ऐसे में कुछ समय पहले किया गया एक्ट्रेस Sonali Bendre का फ्रेंडशिपडे पोस्ट किसी की भी आंखे नम करने के लिए काफी है। बता दें कि सोनाली बेंद्रे इस वक्त कैंसर जैसी भयानक बीमारी से जूझ रही हैं और इसके ही इलाज के लिए दे रही है। अभी कुछ देर पहले ही Sonali Bendre ने अपने दोस्तों के साथ एक तस्वीर शेयर की है। बेहद खूबसूरत बालों वालीं सोनाली बेंद्रे इस फोटो में बिना बालों के नजर आ रही हैं।

1 31

फ्रेंडशिपडे के मोके पर सोनाली बेंद्रे ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर फोटो

इंस्‍टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो में Sonali Bendre के साथ उनकी दोस्‍त गायत्री ओबरॉय और ऋतिक रोशन की एक्‍स वाइफ सुजैन खान नजर आ रही हैं। अपनी दोस्‍तों के साथ शेयर किए फोटो के साथ सोनाली ने लिखा, ‘ये मैं हूं और इस पल में मैं बहुत खुश हूं। जब मैं लोगों से यह बात कहती हूं तो वह मुझे बड़ी अजीब सी नजरों से देखते हैं। लेकिन मैं बताती हूं कि आखिर मैं ऐसा क्‍यों कह रही हूं। दरअसल अब मैं अपने हर पल को दिल से जी रही हूं, हर वह अवसर तलाश रही हूं जिसमें मैं खुश हो सकूं।’

267981 sonali hair

Sonali Bendre अपने इस पोस्‍ट में आगे लिखती हैं, ‘हां, कभी-कभी बहुत दर्द और थकावट वाले पल भी आते हैं। लेकिन अब मैं वह कर रही हूं जो मुझे पसंद है, जिन लोगों से प्‍यार करती हूं उनके साथ समय बिता रही हूं और बहुत खुश हूं। मैं अपने दोस्‍तों की बहुत शुक्रगुजार हूं, जो इस मुश्किल समय में मुझसे मिलने और मेरी हिम्‍मत बढ़ाने यहां आए हैं।इस समय में अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर वह मेरे साथ रहे और मुझे बताया कि असली दोस्‍ती क्‍या है। आप सब को अपनी जिंदगी में पा कर मैं बहुत खुश हूं।’

clgs 080518121440

आखिर में Sonali Bendre ने अपने बालों पर हल्‍के अंदाज में कहा, ‘अब मुझे तैयार होने में कम समय लगता है क्‍योंकि अब बाल बनाने में मुझे ज्‍यादा समय नहीं लगता है।’ सोनाली का यह फोटो ऋतिक रोशन ने खींचा है।

https://www.instagram.com/p/BmFeJ02FPWj/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

सोनाली बेंद्रे को लेकर पति गोल्डी ने ट्विटर पर लिखी ये बात

हाल ही में Sonali Bendre के पति गोल्डी बहल ने सोनाली को लेकर एक जानकारी दी थी। दरअसल गोल्डी ने ट्विटर पर लिखा, ‘सोनाली को अपना प्यार और सपोर्ट देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। वो अब स्टेबल हैं और बिना किसी अड़चन के उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। ये एक लंबा सफर है…लेकिन हमें पॉजिटिव रहना है।’

2 25

Sonali Bendre की कुल संप‍त्ति जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।