'सुपर डांसर 4' में सोनाली बेंद्रे ने पहना 20 साल पुराना जैकेट, कहा- कुछ चीजें उम्र के साथ… - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘सुपर डांसर 4’ में सोनाली बेंद्रे ने पहना 20 साल पुराना जैकेट, कहा- कुछ चीजें उम्र के साथ…

एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, सोनाली ने ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ के सेट से दो तस्वीरें शेयर की और

बहुत कम बार ही यह देखा गया है कि एक्ट्रेसेस अपने आउटफिट रिपीट करती हों। लेकिन हाल ही में सोनाली बेंद्रे अपने 20 साल पुराने जैकेट में नजर आईं। इस खूबसूरत जैकेट में सोनाली कमाल की लग रही थीं। एक्ट्रेस ने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। 
1628318042 jyunhh
 डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में इस हफ्ते भी शिल्पा शेट्टी नजर नहीं आने वाली हैं। इस हफ्ते शो में शिल्पा की जगह सोनाली बेंद्रे और मौसमी चटर्जी नजर आने वाली हैं जो कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती करेंगी साथ ही उनका हौसला भी बढ़ाएंगी। सोनाली बेंद्रे छोटे-छोटे बच्चों का डांस देखकर दंग रह जाने वाली हैं। सोनाली ने शो में अपनी 20 साल पुरानी जैकेट को दोबारा पहना है। जिसके साथ इस बार भी उनका लुक काफी पसंद किया जा रहा है। 
 एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, सोनाली ने ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ के सेट से दो तस्वीरें शेयर की और साथ ही शाहरुख खान और डिजाइनर रोहित बल के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की। उसने तीनों तस्वीरों में सोनाली वही हैवी डिजाइन लंबी जैकेट में नजर आ रही थीं। 

पोस्ट को कैप्शन देते हुए सोनाली ने लिखा, ‘कुछ चीजें उम्र के साथ बेहतर होती हैं … मैं यहां अपनी जैकेट के बारे में बात कर रही हूं। मैंने कम से कम 2 दशक पहले रोहित बल की यह खूबसूरत जैकेट पहनी थी और मुझे बहुत खुशी है कि मैं इसे फिर से पहन सकी! विंटेज’। 
1628318092 e8hz5yvucaizko3
ट्विंकल खन्ना ने टिप्पणी कर कहा कि प्यारी लग रही हो, नीलम कोठारी ने लिखा, ‘वाह!!!’ सोनाली की तस्वीरों पर फैंस ने भी रिएक्ट किया और उनकी खूब तारीफ की। इससे पहले, सोनाली ने सुपर डांसर चैप्टर 4 के अपने एपिसोड से एक प्रोमो साझा किया, जिसमें वह डांस करने  के लिए मंच पर ले जाती दिखाई दे रही थी।  सोनाली ने लिखा था- ‘मेरे डांसिंग शूज ऑन हो गए … इस शनिवार और रविवार को सोनी टीवी पर रात 8 बजे सुपर डांसर चैप्टर 4 के अद्भुत बच्चों के साथ मुझे देखें!’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।