सोनाली बेंद्रे के करियर पर छाया था अंडरवर्ल्ड का साया, ऐन मौके पर छीन जाती थी फिल्मे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनाली बेंद्रे के करियर पर छाया था अंडरवर्ल्ड का साया, ऐन मौके पर छीन जाती थी फिल्मे

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे कई सालो से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा है। ऐसे वो इंडस्ट्री के ऐसे राज़

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे कई सालो से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा है। ऐसे वो इंडस्ट्री के ऐसे राज़ जानती है जिसके बारे मे बाहर के लोगो को अंदाज़ा तक नही है। अब एक्ट्रेस उन्ही काले सच को उगल दिया है और सबको हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस ने हाल ही मे बॉलीवुड को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया। आपको बता दे, सोनाली 90s की सबसे मशहूर एक्ट्रेसेस मे से थी। 
1656307719 sonali bendre 2 1
कुछ साल पहले उन्हें अपने कैंसर का पता चला था जिसकी वजह से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी। कैंसर को मात देने के बाद एक बार फिर से सोनाली काम पर लौट आई हैं। उनकी वेब सीरीज ‘द ब्रोकेन न्यूज’ हाल ही में जी5 पर रिलीज हो गई है। सोनाली के काम की हर तरफ तारीफ हो रही है। यह उनका ओटीटी डेब्यू भी है। अब हाल ही में सोनाली बेंद्रे ने अंडरवर्ल्ड के बॉलीवुड से कनेक्शन को लेकर खुलकर बात की हैं। उन्होंने बताया कि 90 के दशक में उन्हें कई फिल्में छोड़नी पड़ी थी क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री अंडरवर्ल्ड के प्रभाव में थी। 
1656307519 sonali bendre khaki shirt white pants
सोनाली के पति गोल्डी बहल एक फिल्म निर्माता हैं। उस वक्त उनके पति ने उनकी मदद की थी। फिल्मों में आने से पहले सोनाली टीवी कमर्शियलस का एक बड़ा चेहरा बन चुकी थीं। उन्होंने 19 साल की उम्र में फिल्म ‘आग’ से फिल्मों में कदम रखा था। वही अब सोनाली ने खुलासा किया कि अंडरवर्ल्ड के दबाव में उन्हें फिल्मों से हटा दिया गया। 
वह कहती हैं, ‘फिल्मों में कई लोग वैध तरीके से पैसे लगा रहे थे लेकिन उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री को आधिकारिक इंडस्ट्री का दर्जा नहीं मिला था। इसलिए बहुत सी अनियमितताएं थीं और बैंक आपको लोन नहीं देते थे। वहां एक सीमा थी।’
1656307545 1
सोनाली ऐसे निर्माताओं से बचकर रहती थीं जो भरोसे के लायक नहीं थे। इसमें गोल्डी बहल ने उनकी मदद की। सोनाली ने बताया, ‘कई बार ऐसा होता था मुझे रोल मिलता था लेकिन बाद में किसी के फोन की वजह से वह रोल किसी और को मिल जाता था। निर्माता या सह-कलाकार मुझे फोन करके बताते थे कि उन पर दबाव है और मैं समझ जाती थी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।