जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी सोनाली बेंद्रे, खबर का खुलासा करते हुए कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी सोनाली बेंद्रे, खबर का खुलासा करते हुए कही ये बात

सोनाली बेंद्र 9 साल बाद ‘The Broken News’ से फिक्शन में कमबैक कर रही हैं. इसी बीच ऐसी

बॉलीवुड की मशहूर
अदाकारा सोनाली बेंद्रे एक
लंबे वक्त के बाद
एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करने जा रही हैं। एक्ट्रेस अपना कमबैक टीवी या सिनेमा
से नहीं बल्कि
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर करने जा रही हैं। इस
बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर दी थी।

1653983049 283769721 5438098572900011 7413609566828716231 n

सोनाली ने खुद इंस्टाग्राम पर अपने नए शो द ब्रोकन न्यूजका ट्रेलर जारी किया था। एक्ट्रेस की वापसी की खबर सुनकर उनके फैंस काफी खुश हुए थे। इस शो में एक्ट्रेस एक पत्रकार की भूमिका में दिखाई
देने वाली है। हालांकि इसी बीच एक्ट्रेस के साउथ फिल्म करने को लेकर खबरें सामने
आई थी, जिस पर एक्ट्रेस ने  अब अपना रिएक्शन दिया है। 

1653983196 jr ntr to go for minor makeover for koratala siva film

कुछ समय से ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि सोनाली बेंद्रे के हाथ साउथ की एक बड़ी
फिल्म लग चुकी है। एक्ट्रेस साउथ के मशहूर निर्देशक कोराताला शिवा के अगल
प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाली हैं जिसमें  साउथ के फेमस एक्टर 
जूनियर एनटीआर को लीड रोल के लिए कास्ट किया गया
है। जूनियर एनटीआर को लोगों ने फिल्म आरआरआर में बहुत पसंद किया था। इस फिल्म में उनके अलावा राम चरण और आलिया भट्ट भी नजर आए थे।

1653983209 263724169 934547820502845 2947426673343436225 n

हालांकि, एक इंटरव्यू में सोनाली
ने इन अफवाहों का खंडन किया और इस पर सफाई देते हुए कहा,
कौन, मैं? नहीं, मुझे नहीं पता, कृपया मुझे इसके बारे में बताएं। मुझे कोई जानकारी नहीं है
कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं। नहीं सुनो
, सच में मैं नहीं हूँ। नहीं, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, इसलिए यह एक फेक न्यूज है। या अगर यह एक खबर है,
तो यह अभी तक मुझ तक नहीं पहुंची है। यह सनसनीखेज
है।”

1653983222 283961448 865248364877270 687500762579369009 n

बता दें कि हाल ही में साउथ के फेमस एक्टर जूनियर एनटीआर ने सोशल मीडिया पर
डायरेक्टर कोराताला शिवा के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान किया था। एक्टर ने
फिल्म का टीजर भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया था। नंदामुरी कल्याणराम
द्वारा प्रस्तुत
, मिक्कीलिनेनी सुधाकर और हरि कृष्ण के द्वारा
निर्मित ये फिल्म जल्द ही फ्लोर पर आने वाली हैं।

1653983232 280761981 3287403328157328 1939749162534046934 n

गौरतलब है कि सोनाली बेंद्रे अपने आगामी शो द ब्रोकन न्यूज में आवाज भारती की
पत्रकार अमीना कुरैशी की भूमिका निभा रही हैं। इस शो में उनके अलावा एक्टर जयदीप
अहलावत
, श्रिया पिलगांवकर, इंद्रनील सेनगुप्ता, तारुक रैना, आकाश खुराना और किरण कुमार भी अहम रोल में हैं।
द ब्रोकन न्यूज का निर्देशन विनय वैकुल ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।