Sonal Chauhan Photos: सोनल चौहान के रिवीलिंग लहंगे में दिलकश अदाएं, देखें उनकी नई तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sonal Chauhan Photos: सोनल चौहान के रिवीलिंग लहंगे में दिलकश अदाएं, देखें उनकी नई तस्वीरें

सोनल चौहान के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों में दिखा उनका ग्लैमरस अंदाज

जन्नत गर्ल सोनल चौहान बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। साल 2008 में आई फिल्म जन्नत से वह लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुईं। इसके अलावा एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आईं। हालांकि एक्ट्रेस इन दिनों किसी फिल्म में काम नहीं कर रही हैं, लेकिन वह अक्सर इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट कर फैंस का सारा ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं।

sonalchauhan17312389423498208253465207556225315112

जन्नत गर्ल सोनल चौहान बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। वो साल 2008 में जन्नत फिल्म से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुई थी।

sonalchauhan17312389423498208253758907562225315112

इसके अलावा भी एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आईं। इन दिनों भले ही एक्ट्रेस किसी भी फिल्म में काम नहीं कर रही हैं, लेकिन आए दिन अपने लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अक्सर फैंस का सारा ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं।

sonalchauhan17312389423498208253456919781225315112

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

sonalchauhan17312389423498208253456914524225315112

उन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों को इस कदर दीवाना बनाया है कि फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं।

sonalchauhan17312389423498208253456897132225315112

हाल ही में एक्ट्रेस सोनल चौहान ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।इन फोटोज में उनका स्टनिंग अवतार देखकर फैंस बेकाबू हो गए हैं।

sonalchauhan17312389423498208253456789633225315112

फोटोज में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस सोनल चौहान ने गोल्डन कलर का रिवीलिंग लहंगा पहना हुआ है, जिसमें वो कातिलाना अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

sonalchauhan17295156793483752473345339241225315112

ओपन हेयर को वेवी स्टइल में लुक कर के और साथ ही लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस सोनल चौहान ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

sonalchauhan17295156793483752473345248882225315112

सोनल चौहान ने इनडोर फोटोशूट करवाया है, जिसमें वो अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ री हैं।

sonalchauhan17295156793483752473345216353225315112

सोनल चौहान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट काफी लंबी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।