प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ में कृति सेनन के बाद हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, इस रोल में आएगी नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ में कृति सेनन के बाद हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, इस रोल में आएगी नजर

फिल्म आदिपुरुष में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को कास्ट किया गया है। वहीं अब इस फिल्म की

साउथ सुपरस्टार प्रभास की मचअवेटिड मूवी आदिपुरुष को लेकर फैंस के बीच अलग क्रेज बना हुआ है। फिल्म को काफी बड़े बजट के साथ बनाया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ के डायरेक्टर ओम राउत कर रहे हैं। जब से फिल्म की घोषणा हुई है, तब से यह फिल्म किसी न किसी वजह से खबरों बनी हुई है।
1649760846 adipurush prabhas
फिल्म आदिपुरुष में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को कास्ट किया गया है। वहीं अब इस फिल्म की कास्ट में बॉलीवुड की एक और खूबसूरत एक्ट्रेस का नाम शुमार हो गया है। खबरों के मुताबिक जन्नत फेम सोनल चौहान जल्द ही आदिपुरुष की टीम को जॉइन करने वाली हैं।
1649760091 stream (2)
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस सोनल चौहान की आधिकारिक तौर पर फिल्म में एंट्री हो चुकी हैं। अब वह जल्द ही फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग भी शुरु करने वाली हैं। इस माइथोलॉजिक फिल्म में सोनल अहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी। यह फिल्म रामायण पर आधारित हैं। फिल्म में प्रभाव भगवान राम के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान रावण के रोल में नजर आने वाले हैं तो वही सीता के रोल के लिए एक्ट्रेस कृति सेनन के नाम पर मुहर लग चुकी हैं।
1649760127 237218851 429042215059434 8293913534385645918 n
बता दें कि सोनल चौहान ने खुद फिल्म आदिपुरुष में अपनी एंट्री की पुष्टि की। फिल्म में वह क्या रोल प्ले करने वाली हैं इसके बारें में सोनल ने कोई जानकारी नहीं दी हैं लेकिन उन्होंने कहा है, “हां, मैं आदिपुरुष का हिस्सा हूं और मैं इसे लेकर उत्साहित हूं। मैंने अब तक जिस तरह का काम किया है, उससे यह बहुत अलग दुनिया है, मुझे यकीन है कि दर्शक आदिपुरुष जैसी महान रचना का आनंद लेंगे।”
1649760153 158579595 2954032988208544 4222429880503134756 n
प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में एक्टर सनी सिंह और वत्सल सेठ भी अहम रोल में दिखाई देने वाले है। ओम राऊत द्वारा निर्देशित आदिपुरूष हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज की जाएगी। 
1649760142 stream
सोनल चौहान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आदिपुरुष के अलावा साउथ के मेगास्टार नागार्जुन के साथ द घोस्ट में बिग स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए सोनल ने बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज को रिप्लेस किया है। इस हाई ऑक्टन एंटरटेनर फिल्म को प्रवीण सत्तरू डायरेक्ट करने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।