Berlin International Film Festival में थाई स्लिट साड़ी पहन Sonakshi ने उड़ाए सबके होश, तस्वीर देख रह जायेंगे दंग! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Berlin International Film Festival में थाई स्लिट साड़ी पहन Sonakshi ने उड़ाए सबके होश, तस्वीर देख रह जायेंगे दंग!

दबंग गर्ल के नाम से पूरे बॉलीवुड में मशहूर सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी ओटीटी प्रेजेंट मूवी दहाड़

दबंग फेम एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आये दिन किसी ना किसी बात को लेकर ट्रोलर्स की शिकार हो ही जाती हैं लेकिन फिर भी बॉलीवुड में उन्हें दबंग गर्ल यही थोड़ी कहा जाता हैं भला। सोनाक्षी सभी ट्रोलर्स के ट्रॉल्स को हमेशा मुँह तोड़ जवाब देती नज़र आती हैं। फिर चाहे बात उनके वेट को लेकर उठे या उनके फैशन सेन्स को लेकर। सोनाक्षी को कभी भी ट्रोलर्स के आगे झुकता हुआ नही देखा गया हैं। 
1677320257 untitled project (22)
ऐसे ही फिर एक बार सोनाक्षी अपने बेहतरीन अंदाज़ से सबके छक्के छुड़ाने उत्तरी हैं लेकिन कहां….? बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2023 में हो रहे इस इवेंट में वेब सीरीज दहाड़ को दर्शकों की बेमिसाल प्रतिक्रिया मिल रही है। इस वेब सीरीज के लीड एक्टर्स रही सोनाक्षी सिन्हा और विजय वर्मा ने बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, जिसे बर्लिनले भी कह कर भी बुलाया जाता है, अपने रेड कार्पेट से उन्ही खास पलों की तस्वीरें शेयर की।
सोनाक्षी ने काली साडी पहन उड़ाए सबके होश 
1677320379 untitled project (23)
बर्लिन में हुए इस खास फिल्म फेस्टिवल में सोनाक्षी सबको दंग करता नज़र आयी। दरहसल हुआ कुछ यूँ की जब दहाड़ एक्ट्रेस सोना यह पहुंची तो इन्हे देख सब दंग रह गए। सोनाक्षी ने एक मॉडर्न ट्विस्ट के साथ ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी पहनी हुई थी। जिसमे सोना की साड़ी में एक स्लिट है जो उनकी थाईज तक ओपन है जो उनके इस लुक को और भी ज़्यादा हॉट बना रहा था। उन्होंने साड़ी जैसे ट्रेडिशनल वियर को भी एक हॉट से ब्लाउज के साथ मॉडर्न लुक दिया। इनका साथ देने के लिए विजय वर्मा प्योर व्हाइट आउटफिट में नजर आए जोकि साथ में एक अच्छा पेअर क्रिएट करते दिखे।
बर्लिन में छायी ‘दहाड़’ की दहाड़ 

सोनाक्षी ने कुछ तस्वीरो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया जिसमे सोना एक्टर विजय वर्मा, जोया अख्तर और रीमा कागती के साथ तस्वीरें पोस्ट खिचवाती नज़र आयी इस पोस्ट को शेयर करते हुए वह लिखती हैं, “बर्लिनले। क्या अनुभव है और कितनी पहली चीजें हैं.. मैं पहली बार इतने ऑसम लोगों के साथ काम कर रही हूं, पहली बार किसी फिल्म समारोह में और निश्चित रूप से मेरी पहली वेब सीरीज।” इसी में ही सोनाक्षी ने आगे लिखा- “स्क्रीनिंग के बाद क्या जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है! मैं बहुत आभारी हूं कि यह हुआ… धन्यवाद रीमा कागती, जोया अख्तर अंजलि भाटी के साथ मुझ पर भरोसा करने के लिए, वह मेरी पसंदीदा हैं।”
सोनाक्षी का था ये ओटीटी डेब्यू
1677320499 untitled project (24)
जी हाँ…! इसी बीच विजय वर्मा ने फिल्म फेस्टिवल की इन तस्वीरों को शेयर भी किया और इन्ही के साथ ही उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, “हम बर्लिनले में दहाड़ते नजर आए। इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए यहां दहाड़ की स्क्रीनिंग की गई। हम सभी उत्साह और खुशी से मुस्करा रहे हैं।”

विजय की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में गुलशन देवैया जो सीरीज में एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म फेस्टिवल में एमआईए थे, वह इस पोस्ट पर लिखते हैं, “मैं आपकी कुर्सी के नीचे, आपकी ड्रिंक में और हवा में था। आपने मुझे महसूस किया?” जिस पर विजय वर्मा ने जवाब दिया, “हम आपके बारे में बात करना बंद नहीं कर सके।”

1677320681 untitled project (25)
एक्स्ट्रा इनफार्मेशन के लिए आपको बताते चले कि फिल्म ‘दहाड़’ एक क्राइम-थ्रिलर है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा अंजलि भाटी नाम की एक निडर पुलिस का लीड रोल प्ले कर रही है साथ ही ऐसा रोल सोनाक्षी को पहली बार करता देखा गया हैं। विजय वर्मा के अलावा, इस शो में गुलशन देवैया और सोहम शाह भी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी फिल्म्स की इस सीरीज का डायरेक्शन निर्देशन डायरेक्टर ‘रीमा कागती’ और ‘रुचिका ओबेरॉय’ द्वारा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।