Sanjay Leela Bhansali ने दिखाई अपनी रहस्य्मयी दुनिया की झलक, Heeramandi का फर्स्ट लुक हुआ आउट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sanjay Leela Bhansali ने दिखाई अपनी रहस्य्मयी दुनिया की झलक, Heeramandi का फर्स्ट लुक हुआ आउट

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपना बरसों पुराना सपना लेकर आप सभी के बीच हाजिर होने

रामलीला, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी और देवदास जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली किसी पहचान के मोहताज नहीं है। संजय लीला भंसाली की फिल्मों ने हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता है। संजय लीला भंसाली अपने बरसों पुराने सपने को सभी के सामने लेकर जाहिर होने के लिए तैयार हैं।  
1676715280 126983e4 f78c 11eb 9ccb 8f9cbd611d0f 1628513054584
जीं हां, हम बात कर रहे हैं संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट हीरामंडी की। आलिया भट्ट स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के बाद संजय अब हीरामंडी को लेकर आ रहे हैं। लंबे वक्त से सुर्खियों में बने इस ड्रीम प्रोजेक्ट की पहली झलक अब सामने आ गई है जिसने आत ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। हीरामंडी का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर सामने आ गया है।
1676715454 331597457 572433128144162 4109742408423523004 n
संजय लीला भंसाली की फिल्में ने तो लोगों को अपना दीवाना बना है मगर इस बार फिल्ममेकर पहली बार अपनी वेब सीरीज से लोगों का दिल चुराने आ रहे हैं। हीरामंडी फिल्म नहीं बल्कि वेब सीरीज है जो नेटफिल्किस पर रिलीज होगी। हालांकि अभी उसकी रिलीज डेट को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।
1676715320 sanjay leela bhansali 12001
बता दें कि नेटफिल्किस ने ‘हीरामंडी’ का फर्स्ट लुक टीजर शेयर किया है। टीजर में मनीषा कोइराला,अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख और शर्मिन सेगल सभी शाही अवतार नजर आ रही हैं। टीजर में सभी अदाकारों का अंदाज देखने के बाद आप पुराने दौर में चले जाएंगे। टीजर में बैकग्राउंस म्यूजिक के साथ एक-एक करके सभी एक्ट्रेस के लुक्स दिखाए गए हैं।

संजय लीला भंसाली की फिल्मों में एक ही चीज सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आती है कि वो अपनी फिल्म के हर किरदार पर बारीकि से काम करते हैं और हीरामंडी में हर एक्ट्रेस के लुक पर बड़े ध्यान से काम किया गया है। संजय अपनी फिल्मों की स्टोरी से दर्शकों को एक अलग ही दुनिया और समय में ले जाते हैं।
1676715010 331229211 212176494709097 2851867533703763311 n
हीरामंडी के टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, एक और समय, एक और युग, संजय लीला भंसाली के द्वारा बनाई गई रहस्य्मयी दुनिया जिसका हम इंतज़ार नहीं कर सकते. यहां हीरामंडी की खूबसूरत और दिलचस्प दुनिया की झलक जल्द आ रही है। बताया जा रहा है कि वेब सीरीज हीरामंडी की कहानी सभी को वेश्याएं, रानियों की दुनियां में ले जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।