Sonakshi Sinha Looks: सोनाक्षी सिन्हा का स्टाइलिश सूट लुक करें रीक्रिएट, दिखें हर फंक्शन में खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sonakshi Sinha Looks: सोनाक्षी सिन्हा का स्टाइलिश सूट लुक करें रीक्रिएट, दिखें हर फंक्शन में खूबसूरत

467351738184737981880103966632307041516113802n 1

आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप ब्लू कलर के सूट को स्टाइल कर सकती हैं, इस तरह के सूट में आपको डॉट डिजाइन मिलेगा

46753954818473798197010396117068594879869078n 1

इसके साथ आपको पैंट प्लेन डिजाइन और बॉर्डर वर्क के साथ मिलेगी, इसके साथ दुपट्टा भी आपको गोटा वर्क के साथ मिलेगा

467296165184737982060103967518149384013616178n 1

इस तरह के सूट को आप मेहंदी नाइट के लिए स्टाइल कर सकती हैं, इसे पहनने के बाद आपका लुक अट्रैक्टिव नजर आएगा

467118227184737982240103968854432769948923275n 1

इसके साथ सिंपल डिजाइन वाले हेयर स्टाइल को क्रिएट करें, मेकअप लुक में आंखों को हाइलाइट करें

464851364184694430460103967720518071341526234n 1

आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए सोनाक्षी सिन्हा के इस सूट लुक को क्रिएट कर सकती हैं, इसमें उन्होंने लॉन्ग मिरर वर्क वाले सूट को स्टाइल किया है

464259476184694430610103967493149244005204123n 1

आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए सोनाक्षी सिन्हा के इस सूट लुक को क्रिएट कर सकती हैं, इसमें उन्होंने लॉन्ग मिरर वर्क वाले सूट को स्टाइल किया है

464889501184694430700103965792989868477930141n 1

इस तरह के सूट में आपको दुपट्टा सिर्फ मिरर वर्क बॉर्डर के साथ मिलता है, इसके साथ ज्वेलरी सेट को सिंपल स्टाइल करें

464544763184694430970103966188707016524980630n 2

मार्केट में इस तरह के सूट आपको 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएंगे

464646665184689101110103965700699979395743279n

आप सिल्क फैब्रिक से बने येलो कलर के शरारा सूट को स्टाइल कर सकती हैं, इस तरह के सूट हल्दी के फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन है

464341730184689101020103962196148517516517672n

इस तरह के सूट को अगर आप सोनाक्षी की तरह सिल्क फैब्रिक में लेंगी, तो इसमें अच्छी लगेंगी, साथ ही, इसके साथ ज्यादा ज्वेलरी स्टाइल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

464723774184689101140103964570041895001272791n

आप ओपन हेयर स्टाइल क्रिएट करें। मेकअप लुक को सिंपल रखें, इसको फैशन ज्वेलरी के साथ वियर करें

464283882184689101350103965166712151658491363n

इससे आपका सूट लुक अच्छा लगेगा, मार्केट में इस तरह के सूट आपको 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।