सोनाक्षी सिन्हा का ये रेड कलर का फ्रॉक सूट बेहद खूबसूरत लग रहा है
शादी के बाद कहीं जाना है और सूट पहनना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की तरह रेड कलर का मिरर वर्क सूट ले सकती हैं
इसमें आपको काफी रिच लुक मिलेगा, एक्ट्रेस की तरह स्लीक बन बना सकती हैं और साथ में मैचिंग स्टोन की ज्वेलरी कैरी करें
नई-नई शादी हुई है तो सोनाक्षी सिन्हा की तरह खिलते हुए पर्पल कलर का बंधेज प्रिंट सूट बनवा सकती हैं
एक्ट्रेस ने वी नेक लूज कुर्ती के साथ शरारा पेयर किया है
सर्दियां शुरू होने वाली हैं तो ऐसे में अपनी वार्डरोब में न्यूली वेड्स लड़कियां वेलवेट फैब्रीक कासूट शामिल कर सकती हैं
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने ब्लू कलर का वेलवेट सूट कैरी किया हैस जिसपर एंब्रॉयडरी काफी रिच लुक दे रहा है
इस तरह का सूट भी न्यूली वेड्स लड़कियों के लिए बढ़िया ऑप्शन है
ज्यादा हैवी सूट नहीं पसंद है तो सोनाक्षी के उस सूट से आइडिया हैं, एक्ट्रेस ने अंगरखा स्टाइल सूट पहना है, जिसमें किनारों पर जरी वर्क किया गया है
आप जरी वर्क की बजाय लेस वर्क किया सूट भी बनवा सकती हैं, इस तरह का सूट आप आराम से कैरी कर सकती हैं
सोनाक्षी सिन्हा ने रेशम और मिरर वर्क किया गया लाइट यलो कलर का सूट पहना है, जिसमें गले पर डोरी के साथ लटकन लगाई गई हैं तो वहीं साथ में पेयर किए गए स्कर्ट के किनारों पर भी धागे की बनीं लटकन लगाई गई हैं
इस तरह का सूट भी न्यूली वेड्स गर्ल्स पर खूब फबेगा