बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Sonakshi Sinha का नाम बेहद ही हॉट ऐक्टे्रसेज में शुमार है। फिल्म दंबग के साथ अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी ने एक के बाद एक कई सारी हिट फिल्मे बॉलीवुड में दी है।
दरअसल, कुछ दिनों पहले खबरें आई थी कि रणवीर सिंह और Sonakshi Sinha एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक फिल्म ‘लूटेरा’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गयी थीं और उस समय दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। इस दौरान वह कई इवेंट्स पर साथ दिखाई देते थे और कई बार तो मीडिया भी उन्हें साथ स्पॉट कर चुकी थी।
लेकिन जब उनसे इस बारे में पूछा जाता तो वह खुद को एक-दूसरे का अच्छा दोस्त बताकर बात टाल जाते। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने काफी सालों तक एक दूसरे को डेट किया लेकिन कुछ टाइम पहले एक छोटी सी गलती के कारण उनका ब्रेकअप हो गया।
सोनाक्षी सिंहा इस शख्स से हो सकती है शादी
दरअसल Sonakshi Sinha की लाइफ में कोई ऐसा खास शख्स भी है और वह उनके इतने ज्यादा करीब आ चुका है कि हो सकता है कि यह दोनों जल्दी ही शादी के बंधान में बंध जाए। बता दें कि जिससे साथ सोनाक्षी सिंहा का रिश्ता है वह कोई और नहीं बल्कि बंटी सचदेवा है।
जी हां, बंटी और Sonakshi Sinha का अफेयर काफी सालों से चल रहा है और ख़बरों के मुताबिक जल्दी दोनों शादी कर सकते हैं। हालांकि दोनों ने अपने इस रिश्ते पर अभी मुहर नहीं लगायी है लेकिन उन्हें कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है।
जानकारी के लिए बता दें बंटी सोहेल खान की पत्नी सीमा खान के भाई हैं और दोनों एक दूसरे को साल 2012 से डेट कर रहे हैं।
बंटी को डेट करने से पहले सोनाक्षी रणवीर सिंह को डेट कर चुकी हैं जानकारी के लिए बता दें सोहेल खान के साले बंटी तलाकशुदा हैं। उनकी पहली शादी अंबिका चौहान से हुई थी। लेकिन 4 साल बाद उनका तलाक हो गया। बंटी ‘कार्नरस्टोन’ के संस्थापक हैं। ख़बरों के मुताबिक Sonakshi Sinha से पहले बंटी का अफेयर कई हीरोइनों के साथ रह चुका है जिसमें सुष्मिता सेन, दिया मिर्जा और नेहा धूपिया प्रमुख हैं।