Telugu डेब्यू में Sonakshi का जलवा: Jatadhara की शूटिंग खत्म! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Telugu डेब्यू में Sonakshi का जलवा: Jatadhara की शूटिंग खत्म!

सोनाक्षी का डेब्यू, जटाधारा की शूटिंग हुई खत्म

28

बॉलीवुड की दमदार और टैलेंटेड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब साउथ इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं।

23

हाल ही में उन्होंने अपनी पहली तेलुगू फिल्म जटाधारा की शूटिंग पूरी कर ली है।

25

यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है, खासकर जब सोनाक्षी ने शूटिंग की कुछ अनदेखी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।

488085040 18499334200010396 5642649200240366842 n

इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा

“आह! वन मोर डाउन!! जटाधारा की मेरी शूटिंग खत्म हो गई है… मेरी पहली तेलुगू फिल्म… और मेरी टीम ने इस पर जान डाल दी है!!! बहुत मजा आया, बहुत धमाल किया…

487132154 18498090199010396 4783433390472042285 n

सोनाक्षी ने इस फिल्म की शूटिंग महज 25 दिनों में पूरी की है, जो कि अपने आप में काफी बड़ा अचीवमेंट माना जा सकता है।

Madhuri Dixit : फैशन और फिल्म की ट्रेंडसेटर क्वीन
27

इस फिल्म में वह एक सुपरनैचुरल थ्रिलर भूमिका में नजर आएंगी, जो अब तक उनके निभाए गए किरदारों से बिल्कुल अलग है।

2

फिल्म जटाधारा का फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही रिलीज़ हो चुका है, जिसमें सोनाक्षी का लुक रहस्यमयी और दमदार नजर आ रहा है।

9

सोशल मीडिया पर सोनाक्षी की तेलुगू फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फैंस उनके लुक, एक्टिंग और इस नए किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

30

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जटाधारा कब रिलीज़ होगी और बॉक्स ऑफिस पर सोनाक्षी क्या धमाल मचाएंगी।

10

अब देखना यह होगा कि सोनाक्षी साउथ में भी अपनी पहचान बनाने में सफल होंगी या नहीं, यह तो फिल्म रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।