नेशनल टेलीविजन पर बेटे अरहान ने मलाइका के कपड़ो पर किया कमेंट, कहा- टेबल नैपकिन जैसी है ये ड्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेशनल टेलीविजन पर बेटे अरहान ने मलाइका के कपड़ो पर किया कमेंट, कहा- टेबल नैपकिन जैसी है ये ड्रेस

बॉलीवुड की फिट और फाइन एक्ट्रेस कही जाने वाली मलाइका अरोड़ा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

बॉलीवुड की फिट और फाइन एक्ट्रेस कही जाने वाली मलाइका अरोड़ा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल मलाइका इन दिनों छोटे परदे पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर ढेरो लाइमलाइट बटोर रही हैं। अभिनेत्री के शो में आए दिन नए-नए खुलासे होते रहते हैं। कभी एक्ट्रेस के पर्सनल लाइफ को लेकर चौकाने वाली बातें सामने आती है तो कभी अपने लव लाइफ को लेकर। वही शो को लेकर अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं। 
1671606113 299737468 585963703004226 8791114347705471576 n
दअरसल हाल ही में इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में मलाइका अरोड़ा की फैमिली उनकी मां, बेटा अरहान खान और बहन अमृता अरोड़ा भी नजर आए। जहां एपिसोड में दोनों बहनों के बीच काफी ज्यादा अनबन दिखी,जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रही हैं। वही अब इस एपिसोड से एक और खबर तेजी से वायरल हो रही हैं। जहां मलाइका बे बेटे अरहान अपनी ही मां के कपड़ो का मजाक बनाता हुआ नजर आ रहा हैं। 
Malaika Arora steps out with son Arhaan Khan in Bandra, actress grabs  attention in stylish co-ord: PICS | News | Zee News
बता दे की इस शो में मलाइका एक खूबसूरत का टॉप पहनकर आई थीं। इसको उन्होंने पैंट के साथ पेयर किया था।मलाइका की ड्रेस देखने के बाद अरहान ने उसकी तुलना टेबल नैपकीन से कर दी। अरहान ने कहा आप अभी जेल के कैदी की तरह दिख रही हो। बेटे की इस बात पर मलाइका भी कुछ रिएक्ट नहीं कर पाईं, बस हंसती रहीं। बता दें कि अरहान अपनी मासी अमृता अरोड़ा के काफी करीब हैं। अरहान ने अमृता को अपनी दूसरी मां बताया है। 
Malaika Arora & Arbaaz Khan's son Arhaan Khan REACT on his parents divorce;  Check Out | FilmiBeat - video Dailymotion
अरहान मलाइका और अरबाज दोनों के बेटे हैं। भले ये दोनों कपल अब हमेशा के लिए अलग हो गए हैं। लेकिन अरहान के साथ अभी भी दोनों काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। अरहान की बात करें तो वह इन दिनों अमेरिका में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं और बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू भी कर सकते हैं। 
Coronavirus Pandemic: Malaika Arora and son Arhaan Khan spend some quality  time as they practice self-quarantine | Hindi Movie News - Times of India
वही मलाइका के इस रियलिटी शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता हुआ दिख रहा हैं। जहां शो में एक्ट्रेस के कई राज भी सामने आ रह हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।