Somy Ali ने Salman और Sangeeta के शादी टूटने की बताई वजह, Secretly डेट कर रहे थे इस एक्ट्रेस को... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Somy Ali ने Salman और Sangeeta के शादी टूटने की बताई वजह, Secretly डेट कर रहे थे इस एक्ट्रेस को…

सुपरस्टार सलमान के रिलेशन और ब्रेकअप के चर्चे बॉलीवुड में कभी नहीं रुके और उनके अधूरे प्यार की कहानिया लगभग 3 दशकों से टॉक ऑफ़ थे टाउन बना हुआ रहता है। ऐसे में ही सलमान का सबसे चर्चित रिश्ता संगीता बिजलानी के साथ रहा है। जी हाँ सलमान का रिश्ता संगीता के साथ इस हद्द तक परवान चढ़ चूका था की दोनों के शादी के कार्ड भी बट गए थे। लेकिन ऐसा क्या हुआ जो शादी के कुछ दिन पहले सलमान और संगीता का रिश्ता टूट गया ?हल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल सोमी अली जो सलमान को डेट करने के लिए एक टाइम पर इंडिया में फेमस थी ने एक इंटरव्यू में सलमान और संगीता की शादी टूटने का रीज़न बताया।

1694930703 somy ali salman khan 1626589638811 1641411401297

अपने इंटरव्यू में सोमी अली ने सलमान और संगीता की शादी कैंसिल होने की वजह बताई। उन्होंने कहा, ‘शादी के कार्ड छप चुके थे, लेकिन संगीता ने सलमान को मेरे अपार्टमेंट में रंगे हाथों पकड़ लिया। सलमान ने संगीता के साथ जो किया, वही मेरे साथ हुआ।’ इसे कर्मा कहते हैं; जब मैं थोड़ी मैच्योर हुई और चीज़ें समझने लगी तो मुझे इसके बारे में समझ आया।” दरअसल सलामन और संगीता काफी दिनों से एक रिश्ते में थे दोनों ने सगाई भी कर ली थी। दोनों ने शादी के बंधन में बांधने का फैसला भी कर लिया था। यहां तक कि कार्ड्स भी बट चुके थे लेकिन उस टाइम सलमान और सोमी अली के सीक्रेट रिलेशनशिप की खबरें आने लगी। खबरें आने लगी की सलमान संगीता को सोमी अली के साथ चीट कर रहे हैं।

1694930743 salmanandiuliaweb1562839953

उसी इंटरव्यू में सोमी अली ने आगे कहा ‘उन्हें सलमान पर क्रश था और वह उनसे शादी करने के इरादे से भारत आई थीं। उन्होंने अपने रिश्ते की अब्यूसिव नेचर पर भी बात की  और बताया कि कैसे सलमान प्यार और केयर दिखाने के बहाने कैसे उनको physically abuse किया करते थे। सोमी ने अपने पहले के एक स्टेटमेंट का हवाला देते हुए कहा, “वह मुझे मारता है क्योंकि वह परवाह करता है,” और सलमान के एक्स्प्लनेशन पर विश्वास करने में अपनी नादानी के लिए खेद व्यक्त किया कि कैसे वो ये मान जाती थी की सलमान जो भी उनके साथ कर रहे हैं वो प्यार जताने का तरीका है।

1694930954 screenshot 2023 01 06 at 101716 pm 63b856ffbdac6 (1)

इन सब के बावजूद सोमी अली ने ये बतया की उनके  दिल में सलमान के लिए बस प्यार और इज़्ज़त ही है। उनका कहना है कि उनके बच्चों को सलमान से काफी प्यार मिला है।सलमान के साथ रिश्ता ख़तम होने के बाद भी सलमान और उनकी फैमिली ने हमेशा सोमी का ध्यान रखा है और लाइफ के हर छोटे बड़े मोमेंट पर उनके साथ खड़े रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।