कभी मैगी कभी बनाया सरसो का साग, हिमाचल ट्रिप से वायरल हुआ Sara Ali Khan का खास वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कभी मैगी कभी बनाया सरसो का साग, हिमाचल ट्रिप से वायरल हुआ Sara Ali Khan का खास वीडियो

अब सारा अली खान का एक वीडियो सामने आया है जिससे साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को जितना काम करना पसंद है उतना ही उन्हें पसंद है छुट्टियां मनाना। इस बात की गवाही देता है उनका सोशल मीडिया अकाउंट जिसपर आये दिन एक्ट्रेस अपने वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। कभी सारा हॉलीडेज के लिए विदेश घूमती नज़र आती हैं तो कभी अपने ही देश के पहाड़ों पर मस्ती करती दिखाई दे जाती है। वहीं, इन दिनों एक्ट्रेस हिमाचल के पहाड़ों की शान बढ़ा रही हैं। 
1679117419 335751234 752695049839456 9185589093730574752 n
इसी बीच अब सारा अली खान का एक वीडियो सामने आया है जिससे साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उन्हें खाने से कितना प्यार है। एक्टेस को खाना खाना तो पसंद है ही साथ ही वो अच्छी कुकिंग भी कर लेती हैं। कम से कम ये वीडियो तो यही दिखा रहा है। दरअसल, अब हिमाचल में वेकेशन इंजॉय कर रही सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपना सारा का सारा खाना दिखाया है जो उन्होंने खुद अपने हाथो से बनाया है। इस वीडियो में सारा एंकरिंग करते हुए अपने दर्शकों को बता रही हैं कि उन्होंने इस ट्रिप पर क्या-क्या किया है। 
1679117434 334794847 1156465865045676 7816466008582984570 n
आपको बता दें, सारा के वीडियो की शुरुआत होती है खूबसूरत वादियों से जहां सारा कहती हैं, ‘नमस्ते दर्शकों, लाहौल-स्पीति वैली में आपका स्वागत है।’ जिसके बाद सारा अली खान एक स्टॉल पर मैगी बनाती नज़र आ रही हैं। वीडियो में सारा बोलती हैं कि वो मसालेदार मैगी बना रही हैं और इसके साथ वो मसालेदार कुरकुरे खाने वाली हैं। 

आपको बता दें, बात सिर्फ मांगी पर ही नहीं रुकी इसके अलावा सारा अली खान चूल्हे के पास बैठी सरसों का साग परोसती दिखाई दी और वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है कि वो सरसों का साग और गर्मागर्म क्रिस्पी मक्के की रोटी खाने वाली हैं, जो उन्होंने खुद बनाई है। वीडियो में सारा मक्के की रोटी चूल्हे पर बनाती नज़र आईं। 

1679117501 335619500 163819639849442 2724472200663903662 n
अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए हमेशा की तरह ही इस बार भी एक्ट्रेस ने मजेदार कविता लिखी है। सारा ने लिखा, ‘नमस्ते दर्शकों… काश मेरा नाम सारा अली खाना होता… ये एक बिंजिंग का बहाना होता.. ज़माने की परवाह किए बिना… पहाड़ी खाने का नॉनस्टॉप तराना… सरसो का साग में खाती जावा.. ओह माय मक्की किन्ना तैनू चाहा।’ अब एक्ट्रेस का ये दूसरा टैलेंट देखकर फैंस भी इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।