कभी उठाए भरी भरकम डंबल्स, कभी किया योगा टीवी एक्ट्रेस Ankita Lokhande ने शेयर किया वर्कआउट सेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कभी उठाए भरी भरकम डंबल्स, कभी किया योगा टीवी एक्ट्रेस Ankita Lokhande ने शेयर किया वर्कआउट सेशन

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक फिटनेस वीडियो शेयर किया है इस वीडियो

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक फिटनेस वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी बॉडी का ख़ास ख्याल रखती दिखाई दे रही है। अंकिता ने जो वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया है इस वीडियो में वो योगा करने से लेकर भारी भरकम डंब्ल्स उठाती नजर आती हैं।
1687681354 347638006 1316393025889802 283695215364163466 n
एक्ट्रेस के इस दृढ़ संकल्प को देखकर उनके फैंस उनसे काफी इंस्पिरेशन ले रहे हैं। अंकिता के इस वीडियो में वो जिम करती दिखाई दे रही है। साथ ही योग और डंबल से लिफ्टिंग करती दिखाई दे रही है। वही इस दौरान एक्ट्रेस ने उन पर मेहनत कर रहे उनके ट्रेनर का भी थैंक्यू किया है।  अंकिता ने बताया कि वो ऑलरेडी 5 किलो वजन घटा चुकी हैं, और इसकी वजह है उनके ट्रेनर रोहित।

आज भी उनके ट्रेनर उन्हें उनका गोल पूरा करने में मदद कर रहे हैं। बता दे, इससे पहले अंकिता ने अपना एक योग वीडियो शेयर किया था, जिसमे वो बाकी लोगों के साथ रीलैक्स मोड में नजर आ रही थी और तरह-तरह के आसान योग करती दिखाई दे रही थी।  
1687681365 348594802 1051103309188449 777423361211729240 n
बता दे, इन दिनों बॉलीवुड से टीवी तक हर कोई अपनी फिटनेस पर जोर देता दिखाई दे रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने भी हाल ही में 25 दिन का ट्रांसफॉर्मेशन चैलेंज लिया था, जिसमें वे अभी पूरे हार्डवर्क के साथ जुटी हुई हैं। वही इससे पहले गौहर खान को लेकर खबर सामने आई थी कि अपनी प्रेगनेंसी के 10 दिन के बाद ही वो अपनी पहली शेप में वापस आ गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।