कुछ ऐसा दिखता है अब ग़दर मूवी का यह बच्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुछ ऐसा दिखता है अब ग़दर मूवी का यह बच्चा

NULL

90 के दशक में आयी सुपरहिट फिल्म ” ग़दर ” तो आप सभी ने देखी भी होगी और पसंद भी खूब की होगी। जी हाँ वहीँ फिल्म जिसका गाना ”उड़ जा काले कांवा तेरे मुँह विच खंड पावा” काफी फेमस हुआ था। साथ ही इस फिल्म में (तारा सिंह) सनी देओल का पाकिस्तान जाकर हैंडपंप उखाड़ना भी कुछ कम नहीं था। इस फिल्म में एक छोटा क्यूट सरदार सा बच्चा जो पूरी फिल्म में छाया होता है।

2 419इस फिल्म की कमाई 76.8 करोड़ रुपए थी। इस फिल्म में सनी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल का एक छोटा-सा बच्चा चरणचीत होता है। जिसकी एक्टिंग ने सभी लोगों का दिल जीत लिया।

3 378

बता दें अब यह छोटा सरदार बच्चा नहीं रहा बल्कि काफी बड़ा और हेंडसम हो गया है। और अपनी एक नयी फिल्म के साथ फिल्म इंडस्ट्री में आ रहा है।

2 421

हम बात कर रहें है जो बचपन में चरणजीत के नाम से फेमस हुआ करते थे और उसी नाम के जरिए अपनी एक अलग पहचान भी स्थपित की। इस चरणजीत का असली नाम उत्कर्ष शर्मा है। उत्कृष अब बहुत ज्यादा स्र्माट हो गए हैं। और उत्कर्ष जल्द ही अपनी नई फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर एक बार फिर नजर आएंगे।

2 422

4 340

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।