90 के दशक में आयी सुपरहिट फिल्म ” ग़दर ” तो आप सभी ने देखी भी होगी और पसंद भी खूब की होगी। जी हाँ वहीँ फिल्म जिसका गाना ”उड़ जा काले कांवा तेरे मुँह विच खंड पावा” काफी फेमस हुआ था। साथ ही इस फिल्म में (तारा सिंह) सनी देओल का पाकिस्तान जाकर हैंडपंप उखाड़ना भी कुछ कम नहीं था। इस फिल्म में एक छोटा क्यूट सरदार सा बच्चा जो पूरी फिल्म में छाया होता है।
इस फिल्म की कमाई 76.8 करोड़ रुपए थी। इस फिल्म में सनी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल का एक छोटा-सा बच्चा चरणचीत होता है। जिसकी एक्टिंग ने सभी लोगों का दिल जीत लिया।
बता दें अब यह छोटा सरदार बच्चा नहीं रहा बल्कि काफी बड़ा और हेंडसम हो गया है। और अपनी एक नयी फिल्म के साथ फिल्म इंडस्ट्री में आ रहा है।
हम बात कर रहें है जो बचपन में चरणजीत के नाम से फेमस हुआ करते थे और उसी नाम के जरिए अपनी एक अलग पहचान भी स्थपित की। इस चरणजीत का असली नाम उत्कर्ष शर्मा है। उत्कृष अब बहुत ज्यादा स्र्माट हो गए हैं। और उत्कर्ष जल्द ही अपनी नई फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर एक बार फिर नजर आएंगे।