कुछ ऐसी है रामपाल यादव की लव स्टोरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुछ ऐसी है रामपाल यादव की लव स्टोरी

NULL

राज पाल यादव को आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो उन्हें नहीं जानता हो। राज पाल यादव की जबरदस्त एक्टिंग और कॉमेडी के आज भी लाखों दीवाने है। कॉमिक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले राजपाल ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1999 में ‘दिल क्या करे’ फिल्म से की थी।

4 118

फिल्मों में बड़े रोल न मिलने के बावजूद उन्होंने छोटे-छोटे रोल से ही बॉलीवुड में मुकाम हासिल कर लिया। लेकिन आज भी वह लोगों के दिलों में बसते हैं। राज पाल का छोटा सा परिवार है जिससे शायद आप रूबरू न हो लेकिन आज हम आपको उनके परिवार के बारे में कुछ बताने जा रहें हैं जो आज से पहले आपने नहीं सुनी होगी।

5 63 राज पाल यादव की बेहद खूबसूरत बीवी है जिनका नाम राधा है और इन दोनों की एक छोटी सी बच्ची भी है। यही इनका छोटा सा परिवार हैै। आपको शायद ये नहीं मालूम होगा कि राज पाल यादव ने लव मैरिज की है उनकी पत्नी असल में जन्म से ही कनाड़ा की रहने वाली हैं।

2 190

 वह राज पाल यादव से करीब 9साल छोटी हैं लेकिन उनके शरीर के ऊंचाई को देख कर यह अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है क्योंकि शारीरिक बनावट कि तुलना में राजपाल यादव की बीवी उनसे बहुत लंबी है।  5 पॉइंट 2 फीट के राजपाल ने राधा से लव मैरिज की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ”लोगों को लगता है कि वह मुझसे बेहद लंबी हैं। लेकिन असलियत यह है कि वह सिर्फ एक इंच लंबी हैं।”

3 137

2002 में वे फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ स्पाय’ की शूटिंग के लिए कनाडा गए थे। वहीं एक कॉमन फ्रेंड ने दोनों की मुलाकात कराई। दोनों कनाडा के शहर कैलगरी में कॉफी शॉप पर मिले थे। इस मीटिंग में कपल ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की बातें एक-दूसरे से शेयर की थीं। दोनों ने वहां साथ में 10 दिन गुजारे और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

6 66

उनकी पत्नी राधा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मुलाक़ात राजपाल यादव से तब हुई थी जब वो किसी शूटिंग के काम से कनाडा गए थे उनके एक दोस्त ने उन दोनों कि पहचान करा दी और फिर दोनों को आपस में प्यार हो गया,उनके कहे अनुसार सिर्फ कुछ हि दिनों के मुलाक़ात में ऐसा लग रहा था कि जैसे दोनों एक दूसरे को कई वर्षो से जानते है।7 55दोनों की लव स्टोरी कुछ दिनों तक ऐसे ही चलती रही औैर फिर घर वालों की सहमति से दोनों ने एक दूसरे का हाथ थमाने का फैसला कर लिया और कुछ समय बाद ही शादी करने के लिए तैयार हो गए।

1 317

यह अपने मेंही एक अनोखी बात है कि दो प्यार करने वाले अक्सर ही आपस में जिंदगी भर के लिए एक हो गए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि नसीब वाले लोगों को ही उनका प्यार हासिल होता है। और राजपाल भी उन खूशनसीब लोगों में से एक हैं जिन्हें आपना प्यार हासिल हुआ।

1 318

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।