कोई हुआ एक्टिंग का तो कोई हुआ खूबसूरती का दीवाना, RARKPK ने जीता फैंस का दिल, देखे रिव्यूज़! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोई हुआ एक्टिंग का तो कोई हुआ खूबसूरती का दीवाना, RARKPK ने जीता फैंस का दिल, देखे रिव्यूज़!

28 जुलाई को बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को सिनेमाघरों में उतारा

फिल्म निर्माता करण जोहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ लम्बे समय से फैंस के बीच चर्चाओं का विषय बनी हुई थी। लम्बे समय से लोग इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं। जिसके बाद आज 28 जुलाई को फ़िनली इस फिल्म को सिल्वर स्क्रीन पर उतारा गया। फिल्म के मेन लीड्स आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने भी अपनी फिल्म प्रोमोशंस में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। गली-गली, शहर-शहर जा जाकर एक्टर्स ने फिल्म का प्रमोशन किया था। 
1690538214 rocky6 1685000375259 1685000375733
फिल्म को परदे पर उतरे हुए महज़ कुछ ही घंटे हुए हैं जिसके बाद से लगातार इसे कॉम्प्लिमेंट्स की बौछार हो रही हैं। हर एक फिल्म की तारीफे करता नहीं थक रहा हैं। बता दे कि इस फिल्म को करण जोहर कि 25वी डायरेक्शन अनिवर्सरी पर रिलीज़ किया गया हैं। 
फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों की ओर रुख कर रहे हैं फैंस
1690538242 1684991566 rocky aur rani kii prem kahaani
धर्मेद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ मेन लीड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर धर्मा प्रोडक्शंस के क्रिएशन को देखने के लिए फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। फिल्म का हर शो हाउसफुल होता देखा जा रहा हैं। इसी के साथ फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस भीड़ से भरपूर नज़र आई। 
1690538261 rocku d491ad70 facd 11ed a47a ddf71bafc398
जिसके बाद अब बात आती हैं फिल्म को मिलने वाले रिव्यूज़ की, फिल्म को देखने के बाद अब फैंस सोशल मीडिया पर मूवी को लेकर अपने रिव्यूज़ पोस्ट कर रहे हैं। तो आइये देर किस बात की फिर। चलिए जानते हैं रणवीर सिंह और आलिया की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ दर्शको का कितना प्यार मिल रहा हैं। 
फैंस जमकर कर रहे हैं तारीफे 
1690538329 rocky aur rani kii prem kahaani 1
पूरे 7 साल के बाद बॉलीवुड में अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से कमबैक कर रहे करण जोहर ने डायरेक्शन में कमबैक किया हैं। जिसके बाद उन्होंने अपनी इस दमदार फिल्म से हर एक को साबित कर दिया की वो किसी भी समय लौटे स्क्रीन पर धूम मचा कर ही जायेंगे। वही दूसरी ओर अपनी पहली फिल्म ‘गली बॉय’ में एक साथ धमाल मचा चुके आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की साथ में ये दूसरी फिल्म हैं जिसे देख कर दर्शक काफी खुश नज़र आये। 
1690538337 ranveer singh 1687930443164 1687930443359
फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की खूब तारीफ की है साथ ही रणवीर और आलिया की केमिस्ट्री को भी दिलो जान के साथ पसंद किया हैं। वही कमेंट करते हुए एक यूजर ने फिल्म की तारीफ में लिखा, “ ओल्ड बॉलीवुड युग मॉर्डन कॉन्सेप्ट के साथ वापस आ गया है. क्या फिल्म है, लगभग सभी मिक्स्ड फीलिंग्स का अमेजिंग एक्सपीरियंस.” तो वही दूसरे ने लिखा यह #RockyAurRaniKiiPremKahaani का इंटरवल है और मुझे पहले से ही इससे प्यार है मैं आलिया भट्ट के लिए आया था लेकिन रणवीर ने शो चुरा लिया!! आलिया तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो, बहुत अच्छी फिल्म”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।