शर्टलेस होकर नेट्स में बल्लेबाजी करते दिखे Sohail Khan, वीडियो देख लोगों ने उड़ाया मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शर्टलेस होकर नेट्स में बल्लेबाजी करते दिखे Sohail Khan, वीडियो देख लोगों ने उड़ाया मजाक

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में सोहेल खान अपनी टीम के लिए कुछ

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई और एक्टर सोहेल खान सुर्खियों में बने हुए हैं। भले ही सोहेल काफी टाइम से फिल्म इंडस्ट्री से दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टर अक्सर एक्टिव रहते हैं। सोहेल खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और जिसके सामने आने के बाद लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।
1678015158 sohail khan birthday
क्रिकेट को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है ना सिर्फ आम जनता बल्कि सेलेब्स पर भी इन दिनों क्रिकेट का खुमार चढ़ा हुआ है। हर फिल्म इंडस्ट्री के सितारे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 खेल रहे हैं। इस साल भी टूर्नामेंट में सितारों का जलवा देखने को मिल रही है। इस बीच अब मुंबई हीरोज़ के सोहेल खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बल्लेबाज़ी की प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं। 
1678015169 331191049 727024435691032 7979331379542499081 n
सोहेल खान ने अपने ऑफिशिलय इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना प्रैक्टिस वीडियो शेयर किया है। खास बात ये है कि सोहेल खान नेट्स में बिना शर्ट के प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। वीडियो में सोहेल खान लंबे लंबे शॉट्स लगाते दिख रहे हैं। हालांकि उनका शर्टलेस अंदाज़ उनकी बल्लेबाज़ी से ज्यादा ध्यान खींच रहा है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘मुंबई हीरोज को धन्यवाद, मैदान पर वापसी और फिर से एक लड़के की तरह महसूस करना।’ वीडियो में सोहेल खान की दमदार बॉडी देखकर फैंस भी हैरत में हैं और कई लोग कॉमेंट कर उनकी बॉडी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे लेकर उन्हें खूब ट्रोल भी कर रहे हैं। 
1678015220 fdd65586 f120 4bcc 8ce6 53b38b0dfbb1
1678015228 9d584ab5 e3d1 4c18 8687 e9c1e2b69182
एक यूजर ने सोहेल की पोस्ट पर कॉमेंट कर लिखा, “सोहेल भाई बॉडी बहुत मस्त मेनटेन रखते हो।” एक दूसरे ने लिखा, “क्या बॉडी बनाई है भिड़ू, एक नंबर।” एक अन्य ने लिखा, “सलमान खान के भाई हैं आप, 6 पैक्स तो होगा ही।” वहीं, एक यूजर ने उनका मजाक उड़ाते हुए कॉमेंट कर लिखा, “भाई बॉडी न बना के कोई अच्छी फिल्म बनाओ।” एक ने कहा, “ऐसे कौन प्रैक्टिस करता है नंगा होकर।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।