Sohail Khan की दरियादिली ने जीता लोगों का दिल, सड़क पर जख्मी पड़ी महिला की ऐसे की मदद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sohail Khan की दरियादिली ने जीता लोगों का दिल, सड़क पर जख्मी पड़ी महिला की ऐसे की मदद

सलमान खान के भाई सोहेल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की दरियादिली से तो हर कोई वाकिफ है। मगर इस बार उनके भाई सोहेल खान की दरियादिली ने लोगों का दिल जीत लिया है। अभिनेता सोहेल खान अब एक्टिंग की जगह प्रोडक्शन की दुनिया में नाम कमा रहे हैं। हालांकि उनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ चर्चा में छाई रहती है। मगर इस बार एक्टर अपने एक वायरल वीडियो की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
1674278870 salmankhan sohailkhan
सोहेल खान का एक वायरल वीडियो तेजी से इंटरनेट पर फैल रहा है जिसे देखकर लोग उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। सोहेल खान के बड़े भाई सलमान खान हमेशा ही लोगों के लिए मदद के लिए सबसे पहले आगे आते हैं। मगर वायरल वीडियो में सोहेल भी अपने भाई के नक्शे कदम पर चलते दिख रहे हैं।
1674278634 sohail khan
दरअसल, एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर सोहेल खान का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला के पैर में काफी चोट लगी है जो सड़क किनारे बैठी हुई है। उसे देखकर सोहेल अपनी कार से बाहर आते है और उस औरत के पास जाते हैं और उनसे बात करने के बाद वो अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें गोद में उठाते हैं और गाड़ी में बिठाकर अस्पताल पहुंचाते हैं। 

वीडियो में सोहेल की इस दरियादिली की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोहेल की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, “पहली बार किसी एक्टर को किसी की सच में मदद करते देख रहा हूं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “यह बहुत ही दयालु हृदय वाले व्यक्ति हैं।” तो अन्य यूजर ने एक्टर के नेकदिली की सराहना करते हुए कहा, “हमें और ऐसे लोगों की जरूरत है।”
1674278816 screenshot 1
1674278823 screenshot 2
1674278830 screenshot 3
1674278835 screenshot 4
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोहेल खान को आखिरी बार साल 2017 में आई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके बड़े भाई सलमान खान अहम रोल में थे। बता दें कि ज्यादार सोहेल को अपनी फैमली के साथ स्पॉट किया जाता है। सोहेल और उनकी वाइफ सीमा अलग हो गए है और इन दोनों के दो बेटे भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।